Begin typing your search above and press return to search.
Chhattisgarh

Raipur Breaking : 10 मई तक बंद हुआ रायपुर रेलवे स्टेशन, रेलवे विभाग ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर, पढ़े पूरी खबर...

Sharda Kachhi
5 May 2023 6:50 AM GMT
Raipur Breaking
x

रायपुर : रेल लाइन का कार्य तीव्र गति से जारी हैं लिहाजा लोगो की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रायपुर स्टेशन को अब पूरी तरह से बंद कर दिया गया हैं। रेलवे विभाग की तरफ से जरी आदेश के मुताबिक़ आने वाले 10 मई तक अब रायपुर रेलवे में ट्रेनों की आवाजाही पूरी तरह …

Raipur Breakingरायपुर : रेल लाइन का कार्य तीव्र गति से जारी हैं लिहाजा लोगो की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रायपुर स्टेशन को अब पूरी तरह से बंद कर दिया गया हैं। रेलवे विभाग की तरफ से जरी आदेश के मुताबिक़ आने वाले 10 मई तक अब रायपुर रेलवे में ट्रेनों की आवाजाही पूरी तरह बंद रहेगी। रेलवे ने यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया हैं। रायपुर रेलवे ने 0771-2252-500 नंबर जारी करते हुए कहा हैं की इस नंबर पर कॉल कर आधिकारिक जानकारी हासिल की जा सकती हैं।

रेलवे ने बताया हैं की आने वाले 10 मई तक रायपुर के बजाये उरकुरा स्टेशन पर ट्रेनों का अस्थाई ठहराव किया जाएगा। इससे पहले जारी सूचना में बताया गया था की रेलवे ने 20 लोकल, पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया हैं। इसी तरह 65 से अधिक स्पेशल और एक्सप्रेस ट्रेन परिवर्तित मार्ग से चलाई जा रही हैं। इसके अतिरिक्त 25 से अधिक ट्रेनें विलम्ब से रवाना होगी। दरअसल रायपुर यार्ड की आधुनिकीकरण का कार्य 4 मई से शुरू होगा लिहाजा आने वाले 10 मई तक ट्रेनों की आवाजाही को बंद रखा जाएगा।

Next Story