Begin typing your search above and press return to search.
Interesting

Interesting News : गिनीज बुक में दर्ज हो चुका है ये पानी बॉटल, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान, जानें इसकी खासियत...

Rohit Banchhor
4 May 2023 2:51 PM GMT
Interesting News
x

नई दिल्‍ली। Interesting News आजकल पानी की बोतल हमारी जिंदगी का अहम हिस्‍सा बन चुकी है। घर में ठंडा पानी पीना हो या ऑफिस ले जाना हो या फिर सफर में ले जाना हो, पानी की बॉटल साथ रखना जरूरी होता है। बाजार में प्‍लास्टिक से लेकर स्‍टील, शीशे और तांबे तक के बॉटल मिलते …

Interesting News

नई दिल्‍ली। Interesting News आजकल पानी की बोतल हमारी जिंदगी का अहम हिस्‍सा बन चुकी है। घर में ठंडा पानी पीना हो या ऑफिस ले जाना हो या फिर सफर में ले जाना हो, पानी की बॉटल साथ रखना जरूरी होता है। बाजार में प्‍लास्टिक से लेकर स्‍टील, शीशे और तांबे तक के बॉटल मिलते हैं। इसकी कीमत भी स्‍टैंडर्ड के हिसाब से 100 रुपये से हजार रुपये तक होती है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे पानी की बॉटल के बारे में जिसकी कीमत हजार नहीं बल्कि लाखों रुपये है। जो सबसे महंगी बोतल के नाम से गिनीज बुक में नाम दर्ज करा चुकी है।

Read More : Interesting News : किरायेदार की ही बीवी को अपने जाल में फंसा लिया मकानमालिक, और करने लगा ऐसा काम, अचानक आ गया पति और फिर…

एक्‍वा डि क्रिस्‍टैलो ट्रिब्‍यूटो ए मॉडिग्‍लीयानो नाम की यह बॉटल बीते 13 साल से दुनिया की सबसे महंगी और फैशनेबल वॉटर बॉटल के रूप में जानी जाती है। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्‍ड रिकॉर्ड में यह बॉटल साल 2010 से ही अब तक दर्ज है।
आखिर क्या है खासियत-
इस बॉटल में भरे पानी की बात की जाए तो इसमें सिर्फ 750 एमएल पानी ही भरा हुआ है, जिसकी कीमत 50 लाख रुपये है। ऐसा इस बॉटल की खास पैकेजिंग और डिजाइन की वजह है। यह बॉटल 24 कैरेट शुद्ध सोने की बनी है और इसमें भरे पानी में भी 5 ग्राम 24 कैरेट गोल्‍ड मिला है। इतना ही नहीं इसमें भरा पानी इस धरती का सबसे शुद्ध पानी भी है। इसे आईसलैंड, फिजी और फ्रांस के ग्‍लेशियर से लाया गया है।

Read More : Interesting News : बुजुर्ग के अंतिम यात्रा में पहुंचा लंगूर, शव के पास बैठ सहलाता रहा चेहरा, मंजर देख भर आई लोगों की आंखें…

डिजाइन ने बनाया इतना महंगा
इस बॉटल की डिजाइन दुनियाभर में अपनी क्‍लासिक डिजाइन के लिए मशहूर आर्टिस्‍ट फरनांडो अल्‍टमिरानो ने बनाई है। इसकी खास और क्‍लासिक डिजाइन की वजह से साल 2010 में यह बॉटल एक नीलामी में 60 हजार डॉलर तक बोली हासिल करने में सफल रही थी। अपनी डिजाइन के लिए इस बॉटल को पुरस्‍कार भी मिला है। ट्रिब्‍यूटो मोडिग्लियानी अपनी तरह की दुनिया में सिर्फ अकेली बॉटल है। इसमें इसे गोल्‍ड के अलावा प्‍लेटिनम और हाई क्‍वालिटी डायमंड से बनाया गया है। इसे बनाने वाले फाउंडेशन अल्‍टमिरानो ने सोशल कार्याे के लिए 5 लाख यूरो का दान भी दिया है। इस बोटल की डिजाइन एक तरह की स्‍कल्‍पचर है, जो देखने में ही काफी खूबसूरत लगती है।

Next Story