Begin typing your search above and press return to search.
Main Stories

Sell Old Coin : एक सिक्का के कीमत है 10 करोड़ रूपए, पुराने ज़माने का ये सिक्का चमका सकता है आपकी किस्मत, बस इस लिंक पर करें क्लिक और हो जाये मालामाल...

Sharda Kachhi
2 May 2023 12:53 PM GMT
Sell Old Coin : एक सिक्का के कीमत है 10 करोड़ रूपए, पुराने ज़माने का ये सिक्का चमका सकता है आपकी किस्मत, बस इस लिंक पर करें क्लिक और हो जाये मालामाल...
x

नई दिल्ली : अगर आपके पास भी किसी प्रकार का दुर्लभ सिक्का या नोट है, तो आप भी उसकी एक अच्छी कीमत बाजार में पा सकते हैं। आप इन एंटीक सिक्कों को कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर खरीद और बेच सकते हैं। कई लोगों के पास पुराने और दुर्लभ सिक्कों का कलेक्शन होता है. ऐसी हॉबी …

नई दिल्ली : अगर आपके पास भी किसी प्रकार का दुर्लभ सिक्का या नोट है, तो आप भी उसकी एक अच्छी कीमत बाजार में पा सकते हैं। आप इन एंटीक सिक्कों को कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर खरीद और बेच सकते हैं। कई लोगों के पास पुराने और दुर्लभ सिक्कों का कलेक्शन होता है. ऐसी हॉबी रखने वाले लोग Numismatist कहलाते हैं. कई बार तो दुर्लभ सिक्कों के लिए मुंहमांगी कीमत देने के लिए तैयार हो जाते हैं. आज जिस दुर्लभ सिक्के की बात करने जा रहे हैं, वह 10 करोड़ में बिका है.

अगर आपके पास भी पुराने दुर्लभ सिक्के पड़े हों तो आप भी इन सिक्कों के बदले में लाखों-करोड़ों रुपये पा सकते हैं. बशर्ते आपको सही कद्रदान खरीदार मिलने चाहिए. इन सिक्कों को बेचने और खरीदने के लिए कई ऑनलाइन साइट्स (quickr, ebay, olx, indiancoinmill, indiamart, coinbazar etc.) प्लेटफॉर्म एवलेबल कराते हैं. इस पर आपको सेलर के तौर पर रजिस्टर्ड करना होता है.

ऑनलाइन ऑक्शन में इन दुर्लभ सिक्कों के बदले लाखों-करोड़ों रुपये मिल सकते हैं. कई दुर्लभ सिक्कों की कीमत तो 10 लाख से 1 करोड़ तक भी होती है. रिपोर्ट के अनुसार, हाल ही में एक ऑनलाइन ऑक्शन में 1 रुपये के सिक्के के बदले 10 करोड़ रुपये मिले हैं. ऑनलाइन ऑक्शन में इस सिक्के को बेचने वाला शख्स मालामाल हो गया.

क्या है इस सिक्के की खासियतें?

रिपोर्ट के अनुसार, जिस सिक्के की बोली 10 करोड़ लगाई गई, वह सिक्का अपने आप में बहुत ही खास है. रिपोर्ट के मु​ताबिक, 1 रुपये का यह सिक्का ब्रिटिश इंडिया का है. ​अंग्रेजों के शासनकाल के दौरान यह सिक्का वर्ष 1885 में बनाया गया था. ऐसे सिक्के बहुत कम ही लोगों के पास होंगे! काफी पुराना और दुर्लभ होने के कारण इस सिक्के की कीमत करोड़ों में लगाई गई.

क्या आपके पास हैं ऐसे दुर्लभ सिक्के?

हो सकता है कि आपके घर में भी ऐसे दशकों पुराने सिक्के पड़े हों. हो सकता है कि आपके घर के बुजुर्गों ने अंग्रेजों के जमाने का सिक्का भी सहेज रखा हो. अगर आपके घर में ऐसे दुर्लभ सिक्के पड़े मिलते हैं तो आप भी इन्हें ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर बेच सकते हैं.

ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर सेलर के तौर पर खुद को रजिस्टर करके आप ऑनलाइन बोली आमंत्रित कर सकते हैं. ऐसे दुर्लभ सिक्कों के लिए आपको मोटी कीमत मिल सकती है. अगर आप ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ओएलएक्स (olx) पर सिक्के बेचना चाहते हों तो वहां रजिस्टर करने के बाद फ्री ऑफ कॉस्ट विज्ञापन पोस्ट करके बोलियां मंगा सकते हैं. ​जो इच्छुक होंगे, वे आपसे संपर्क करेंगे.

इन वेबसाइट्स पर भी बेच सकते हैं सिक्के

पुराने नोट और सिक्कों की खरीद-बिक्री के लिए quickr, ebay, indiancoinmill,Indiamart और CoinBazar जैसी कई वेबसाइट्स ऑनलाइन प्‍लेटफार्म उपलब्‍ध कराती है. इन वेबसाइट्स पर आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर, ई-मेल वगैरह जानकारी देकर रजिस्टर करना होता है फिर आप सिक्के की तस्वीर और डिटेल्स डालकर इसकी कीमत निर्धारित कर सकते हैं. यहां से इच्छुक खरीदार आपसे संपर्क करेंगे और आपको मोटा पैसा दे सकते हैं.

सिक्कों की खरीद-बिक्री में सबसे जरूरी बात जो आपको ध्यान में रखनी है कि वह ये कि इस तरह के डील सेलर यानी बेचने वाले और बायर यानी खरीदने वाले के बीच होती है. इसमें किसी भी तरह से आरबीआई की भूमिका नहीं रहती. आरबीआई ने पिछले महीने इस तरह के डील्स के बारे में सतर्क करते हुए बताया था कि इसमें केंद्रीय बैंक की कोई भूमिका नहीं रहती और आरबीआई इसे बढ़ावा नहीं देता.

नोट:इस खबर की प्रमाणितकता व मौलिकता की टीसीपी24 न्यूज पुष्टि नहीं करता है न ही इससे किसी प्रकार का लेना देना है। इस खबर को ऑनलाइन ऑक्शन के रिपोर्ट के आधार पर बनाया गया है.

Next Story