Begin typing your search above and press return to search.
Main Stories

महापौर हो तो ऐसा: जन्मदिन पर दिखा मेयर का सरल व सहज अंदाज, खास दिन पर भी नाले में उतरकर किया श्रमदान, सफाई मित्रों के साथ केक काटकर बांटी खुशियां

Sharda Kachhi
1 May 2023 8:04 AM GMT
महापौर हो तो ऐसा: जन्मदिन पर दिखा मेयर का सरल व सहज अंदाज, खास दिन पर भी नाले में उतरकर किया श्रमदान, सफाई मित्रों के साथ केक काटकर बांटी खुशियां
x

रायपुर: महापौर एजाज ढेबर ने आज अपना जन्मदिन बेहद ही सरल तरीके से मनाया। महापौर ने मलसाय तालाब के समीप नाले में उतरकर सफाई श्रमदान कर सफाई मित्रों के साथ केक काटकर अपना जन्मदिवस मनाया। इसी के साथ उन्होंने वर्षा पूर्व नाले की सुगम निकासी प्रबंधन पर नागरिकों को सकारात्मक सन्देश दिया. महापौर एजाज ढेबर …


रायपुर: महापौर एजाज ढेबर ने आज अपना जन्मदिन बेहद ही सरल तरीके से मनाया। महापौर ने मलसाय तालाब के समीप नाले में उतरकर सफाई श्रमदान कर सफाई मित्रों के साथ केक काटकर अपना जन्मदिवस मनाया। इसी के साथ उन्होंने वर्षा पूर्व नाले की सुगम निकासी प्रबंधन पर नागरिकों को सकारात्मक सन्देश दिया.

महापौर एजाज ढेबर ने सफाई मित्रों को अन्तरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस के पावन अवसर पर हार्दिक शुभकामनायें दीं. जोन 5 जोन अध्यक्ष मन्नू विजेता यादव सहित सफाई मित्रों ने महापौर एजाज ढेबर को उनके जन्मदिवस एवं अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस की हार्दिक शुभकामनायें दीं. इस दौरान नगर निगम के अपर आयुक्त सुनील चंद्रवंशी, जोन 5 जोन कमिश्नर राकेश गुप्ता, कार्यपालन अभियन्ता विमल शर्मा उपस्थित थे.

READ MORE: CG BIG BREAKING: भाजपा को 440 वोल्ट का झटका! दिग्गज नेता नंदकुमार साय ने थामा कांग्रेस का हाथ! CM भूपेश बघेल ने दिलाई सदस्यता, देखें VIDEO

महापौर ने अधिकारियों को वर्षा पूर्व राजधानी शहर रायपुर नगर निगम क्षेत्र के तहत आने वाले सभी नालों एवं नालियों की विशेष सफाई करवाकर निकास प्रबंधन को जनहित में जनस्वास्थ्य सुरक्षा हेतु मानसून की पहली बारिश होने के पूर्व सुगम बनाने के निर्देश दिये हैँ, ताकि राजधानीवासियों को मानसून में तेज बारिश के दौरान जलभराव की समस्या का सामना ना करना पड़े.

Next Story