Begin typing your search above and press return to search.
Chhattisgarh

CG : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से बेरोजगारी भत्ता की राशि की अंतरित, 603 युवाओं को मिली बेरोजगारी भत्ता योजना की राशि

viplav
30 April 2023 3:39 PM GMT
CG
x

मनेंद्रगढ़, एस के मिनोचा। CG : प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत राज्य के सभी पात्र हितग्राहियों को राशि का अंतरण किया गया। इस योजनान्तर्गत ज़िले में लगभग 1 हजार 343 आवेदन प्राप्त हुए, इसमें आज 608 शिक्षित युवाओं को बेरोजगारी …

मनेंद्रगढ़, एस के मिनोचा। CG : प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत राज्य के सभी पात्र हितग्राहियों को राशि का अंतरण किया गया। इस योजनान्तर्गत ज़िले में लगभग 1 हजार 343 आवेदन प्राप्त हुए, इसमें आज 608 शिक्षित युवाओं को बेरोजगारी भत्ता योजना की राशि उनके बैंक खातों में हस्तांतरित किया गया।

इस मौके पर मुख्यमंत्री श्री बघेल ने विभिन्न जिलों के पात्र हितग्राहियों से चर्चा की और कहा कि सबसे ज्यादा खुशी तब होगी जब सभी हितग्राही युवाओं को जल्द से जल्द रोजगार प्राप्त हो। इन युवाओं को उनकी रुचि के अनुरूप कौशल विकास प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा जिससे ये सभी युवा स्वरोजगार स्थापित कर आत्मनिर्भर बन सकें।

मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि राज्य सरकार ने बेरोजगारी भत्ता योजना के लिए त्वरित अमल कर वादा पूरा किया है। उक्त कार्यक्रम में मनेंद्रगढ़ जनपद के एनआईसी रूम से 30 पात्र हितग्राही युवक-युवतियाँ मनेंद्रगढ़ जनपद सीईओ श्री रघुनाथ राम सहित सम्मिलित हुए। इसमें प्रत्येक हितग्राही को उनके खाते में 2500 रुपए हस्तान्तरित किया गया। जिले के युवाओं में बेरोजगारी भत्ता के लिए काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।

Tagscg
viplav

viplav

    Next Story