Begin typing your search above and press return to search.
Breaking News

PMVVY Scheme : केंद्र सरकार ने शादीशुदा लोगों को दिया बड़ा तोहफा, अब हर कपल्स को महीने के मिलेंगे 18500 रुपये, जानें क्या है प्रोसेस...

Sharda Kachhi
29 April 2023 5:40 AM GMT
PMVVY Scheme
x

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री वय वंदना योजना: केंद्र सरकार द्वारा एक विशेष योजना चलाई जा रही है, जिसमें आपको 18,500 रुपये प्रति माह मिलेंगे।अगर आप भी हर महीने ज्यादा कमाई का विकल्प (पेंशन स्कीम) ढूंढ रहे हैं तो पीएम वय वंदना योजना (PMVVY Scheme) आपके लिए बेहद फायदेमंद है। इस योजना में आवेदन करने के …

PMVVY Schemeनई दिल्ली : प्रधानमंत्री वय वंदना योजना: केंद्र सरकार द्वारा एक विशेष योजना चलाई जा रही है, जिसमें आपको 18,500 रुपये प्रति माह मिलेंगे।अगर आप भी हर महीने ज्यादा कमाई का विकल्प (पेंशन स्कीम) ढूंढ रहे हैं तो पीएम वय वंदना योजना (PMVVY Scheme) आपके लिए बेहद फायदेमंद है। इस योजना में आवेदन करने के लिए आपके पास 2 दिन का समय बचा है। आइए हम आपको बताते हैं कि कैसे आप हर महीने सरकार से पैसे ले सकते हैं।

अगर आप भी हर महीने ज्यादा कमाई के लिए कोई ऑप्शन देख रहे हैं। पीएम वय वंदना योजना में लाभार्थियों को 1000 रुपये से लेकर के 9250 रुपये प्रति माह तक पेंशन का फायदा मिलता है. इसके साथ ही आपको 7.40 फीसदी की दर से ब्याज का फायदा भी मिलता है. बुजुर्गों को उनकी जरूरत के हिसाब से अगले 10 सालों तक के लिए पेंशन दी जाती है. आप अपनी इच्छा से मंथली, तिमाही, सालाना और छमाही आधार पर पेंशन का फायदा ले सकते हैं।

Wrestlers Protest update : धरने पर बैठे पहलवानों को मिला प्रियंका गांधी साथ, सुबह-सुबह मिलने पहुंची जंतर-मंतर, बढ़ाया हौसला…

कैसे मिलेंगे 18500 रुपये?
अगर पति-पत्नी दोनों मिलकर इसमें खाता खुलवाते हैं तो 9250 रुपये के हिसाब से आपको पूरे 18500 रुपये का फायदा मिल जाएगा यानी आपको दोगुनी पेंशन का फायदा मिलेगा.

मिलेगा पेंशन का फायदा-
इस स्‍कीम में आपका निवेश 10 साल के लिए होता है. 10 साल तक आपको सालाना या मासिक पेंशन दी जाएगी. अगर आप 10 साल तक इस स्‍कीम में बने रहते हैं तो 10 साल बाद आपका निवेश, आपको वापस कर दिया जाएगा. इस योजना में आप कभी भी सरेंडर कर सकते हैं।

30 अप्रैल तक कर सकते हैं अप्लाई-
पीएम वय वंदना योजना में आप एलआईसी के जरिए आवेदन कर सकते हैं. इसमें आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 अप्रैल 2023 है तो अभी आपके पास आवेदन करने का मौका है.

Next Story