Begin typing your search above and press return to search.
Main Stories

KKR vs GT : गुजरात टाइटंस ने कोलकाता से किया हिसाब बराबर, दो ओवर रहते आसानी से जीता मैच, गुरबाज पर भारी पड़ी शंकर की पारी

naveen sahu
29 April 2023 2:23 PM GMT
KKR vs GT
x

KKR vs GT : आईपीएल 2023 के 39 वे मुकालबे में गुजरात टाइटंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को सात विकेट से हरा दिया है। कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 179/7 का स्कोर बनाया था। इसके जवाब में गुजरात टाइटंस ने 17.5 ओवर में तीन विकेट खोकर 180 रन बना लिए …

KKR vs GT

KKR vs GT : आईपीएल 2023 के 39 वे मुकालबे में गुजरात टाइटंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को सात विकेट से हरा दिया है। कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 179/7 का स्कोर बनाया था। इसके जवाब में गुजरात टाइटंस ने 17.5 ओवर में तीन विकेट खोकर 180 रन बना लिए और मैच अपने नाम कर लिया। कोलकाता के लिए गुजरात ने 81 रन की शानदार पारी खेली, लेकिन गुजरात के विजय शंकर ने नाबादा 51 और शुभमन गिल ने 49 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाई। इस जीत के साथ ही गुजरात की टीम अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है। गुजरात के पास आठ मैच के बाद 12 अंक हैं।

दोनों टीम
गुजरात टाइटंस: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), अभिनव मनोहर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, जोशुआ लिटिल।
सब्सटीट्यूट्सः सुयश शर्मा, मनदीप सिंह, अनुकूल रॉय, टिम साउदी, कुलवंत खेजरोलिया।

कोलकाता नाइट राइडर्स: एन जगदीसन, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, डेविड विसा, शार्दुल ठाकुर, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।
सब्सटीट्यूट्सः शुभमन गिल, श्रीकर भरत, रविश्रीनिवासन साई किशोर, शिवम मावी, जयंत यादव।

Next Story