Begin typing your search above and press return to search.
Main Stories

ED Action: शिक्षा के मंदिर BYJU'S के पीछे क्यों हाथ धो के पड़ी ED? रेड के बाद कार्यप्रणाली पर उठ रहे सवालिया निशान!

Sharda Kachhi
29 April 2023 8:48 AM GMT
ED Action: शिक्षा के मंदिर BYJUS के पीछे क्यों हाथ धो के पड़ी ED? रेड के बाद कार्यप्रणाली पर उठ रहे सवालिया निशान!
x

ED Action: बेंगलुरु : ED की टीम ने शनिवार को बेंगलुरु में तीन जगहों पर रेड मारी है। बताया गया है कि ईडी की यह कार्रवाई एडटेक कंपनी बायजू के सह-संस्थापक रविंद्रन बायजू से जुड़े एक मामले में हुई है। छापेमारी के दौरान इन ठिकानों से कई दस्तावेज और डिजिटल डेटा सीज किया गया है। …

ED Action: बेंगलुरु : ED की टीम ने शनिवार को बेंगलुरु में तीन जगहों पर रेड मारी है। बताया गया है कि ईडी की यह कार्रवाई एडटेक कंपनी बायजू के सह-संस्थापक रविंद्रन बायजू से जुड़े एक मामले में हुई है। छापेमारी के दौरान इन ठिकानों से कई दस्तावेज और डिजिटल डेटा सीज किया गया है। हालाँकि इस बीच ED की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहे हैं. शिक्षण संस्थान के संचालकों पर ED की रेड से लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है।

ED Action: इधर, ईडी ने बताया कि यह कार्रवाई कुछ लोगों से मिली ‘‘विभिन्न शिकायतों’’ के आधार पर की गई। जांच एजेंसी ने आरोप लगाया कि रवींद्रन बायजू को ‘‘कई’’ समन भेजे गए, लेकिन वह ‘‘बचते रहे और कभी ईडी के समक्ष पेश नहीं हुए।’’

READ MORE: पं. प्रदीप मिश्रा ने की CM भूपेश बघेल की तारीफ, राज्य सरकार की इस योजना को लेकर कही बड़ी बात

ED Action: तलाशी के दौरान पाया गया कि रवींद्रन बायजू की कंपनी ‘थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड’ को 2011 से 2023 के दौरान प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के तहत करीब 28,000 करोड़ रुपये मिले। एजेंसी ने कहा, ‘‘कंपनी ने भी इस अवधि के दौरान प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के नाम पर विभिन्न विदेशी प्राधिकारों को करीब 9,754 करोड़ रुपये भेजे।’’

Next Story