Begin typing your search above and press return to search.
Chhattisgarh

CG : प्रधान आरक्षक तेज कुमार मिंज हुए सेवानिवृत्त, एसपी त्रिलोक बंसल ने दी भावभीनी विदाई

viplav
29 April 2023 3:40 PM GMT
CG
x

एस के मिनोचा, कोरिया। CG : जिला पुलिस बल के प्रधान आरक्षक तेज कुमार मिंज दिनांक 30 अप्रैल 2023 को अधिवार्षिकीय आयु पूर्ण कर सेवा निवृत्त हो रहे हैं, इस हेतु आज रक्षित केंद्र के कॉन्फ्रेंस हॉल में पुलिस अधीक्षक कोरिया त्रिलोक बंसल द्वारा शॉल,श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर उन्हे ससम्मान विदाई दी …

एस के मिनोचा, कोरिया। CG : जिला पुलिस बल के प्रधान आरक्षक तेज कुमार मिंज दिनांक 30 अप्रैल 2023 को अधिवार्षिकीय आयु पूर्ण कर सेवा निवृत्त हो रहे हैं, इस हेतु आज रक्षित केंद्र के कॉन्फ्रेंस हॉल में पुलिस अधीक्षक कोरिया त्रिलोक बंसल द्वारा शॉल,श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर उन्हे ससम्मान विदाई दी गई।

CG : पुलिस अधीक्षक कोरिया के निर्देशानुसार सेवानिवृत होने की तिथि को ही कर्मचारी को देय स्वत्वों जैसे अवकाश नगदीकरण, परिवार कल्याण निधि, समूह बीमा योजना, डीपीएफ फाइनल पेमेंट एवं उपादान की राशि सहित सम्पूर्ण भुगतान कर दिया जाता है, गौरतलब हो कि इससे पूर्व सेवानिवृत होने पर सम्पूर्ण देय स्वत्वों की राशि एवं पेंशन प्रकरणो में सेवानिवृत कर्मचारियों को 06 माह अथवा 01

वर्ष से भी ज्यादा की अवधि तक बार-बार एसपी कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ता था,इस हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा सेवानिवृत तिथि को ही सम्पूर्ण भुगतान करने का आदेश दिया गया है।एसपी कोरिया ने आगे बताया कि अब से सेवानिवृत के हर प्रकरण में सेवानिवृत तिथि को ही उसे सम्पूर्ण भुगतान किया जायेगा। इस दौरान जिले के उप पुलिस अधीक्षक श्याम लाल मधुकर, नेलशन कुजूर, रक्षित निरीक्षक रमेश पूरेना समेत समस्त जिले के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।

Tagscg
viplav

viplav

    Next Story