Begin typing your search above and press return to search.
Main Stories

RCB vs KKR : आज रॉयल चैलेंजर्स और नाईट राइडर्स के बीच होगी कांटे की टक्कर, RCB के लिए KGF लगाएंगे चौकों-छक्कों की झड़ी तो दूसरी ओर RRR बरसाएंगे रन

naveen sahu
26 April 2023 10:56 AM GMT
RCB vs KKR
x

RCB vs KKR : आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स (RCB vs KKR) के बीच लीग स्टेज का मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच शाम 7: 30 बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। जब आज कोलकाता के खिलाफ बेंगलुरु इस मैच उतरेगा तो उनकी नजर इस सीजन में जीत की हैट्रिक लगाने …

RCB vs KKR

RCB vs KKR : आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स (RCB vs KKR) के बीच लीग स्टेज का मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच शाम 7: 30 बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। जब आज कोलकाता के खिलाफ बेंगलुरु इस मैच उतरेगा तो उनकी नजर इस सीजन में जीत की हैट्रिक लगाने पर होगी।

बेंगलुरु ने अपने पिछले दोनों मैच जीते हैं इस तरह यह उसकी लगातार तीसरी जीत होगी। यह मुकाबला KFG vs RRR के बीच होने वाला हैं। क्योकि बैंगलोर के लिए विराट कोहली (Virat Kohli), ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell), और फाफ डू प्लेसिस ( Faf du Plessis) चौकों-छक्कों की झड़ी लगते दिखाई देंगे। वही कोलकाता के लिए नितीश राणा (Nitish Rana), रिंकू सिंह (Rinku Singh) और आंद्रे रसल ( Andre Russell) मैदान पर रनों की बारिश करते दिखेंगे।

Read More : RCB vs KKR : केकेआर के लिए आसान नहीं होगा आरसीबी को उनके घर में हराना, जानें आज किसके हाथ लगेगी बाज़ी…

दोनों टीमें इस सीजन में दूसरी बार आमने-सामने होंगी। इससे पहले सीजन के 9वें मैच में दोनों का सामना हुआ था, तब कोलकाता को 81 रन से जीत मिली थी। बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इस सीजन में अब तक सात मैच खेले हैं। जिसमें उसे चार में जीत और तीन में हार मिली है। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स को इस सीजन अब तक खेले गए 7 मैचों में 2 जीत और 5 में हार मिली है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वनिंदु हसरंगा, मोहम्मद सिराज, डेविड विली, हर्षल पटेल और सुयश प्रभुदेसाई।

इम्पैक्ट प्लेयर : विजयकुमार वैशाक, फिन एलिन, कर्ण शर्मा, आकाशदीप और अनुज रावत।

कोलकाता नाइट राइडर्स : नीतीश राणा (कप्तान), नारायण जगदीशन, जेसन रॉय, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, रिंकू सिंह, डेविड वीजे, वेंकटेश अय्यर, सुयश शर्मा, उमेश यादव और वरुण चक्रवर्ती।

इम्पैक्ट प्लेयर्स : मनदीप सिंह, अनुकूल रॉय, वैभव अरोड़ा, लिटन दास और कुलवंत खेजरोलिया।

Next Story