Begin typing your search above and press return to search.
Main Stories

Best EV’s In 2023 : भारत में मिलने वाली टॉप 5 इलेक्ट्रिक गाड़िया, शानदार माइलेज के साथ मिलेंगे हाईटेक फीचर्स

naveen sahu
26 April 2023 12:31 PM GMT
Best EV’s In 2023
x

रायपुर। Best EV’s In 2023 : महंगाई के दौर में हर कोई बचत करने का प्रयास करता है. पेट्रोल के दाम (Petrol Price) बढ़ने से ग्राहकों की पहली पसंद इलेक्ट्रिक वाहन बन गई है. इलेक्ट्रिक वाहन (Electric Vehicle) के सेगमेंट में कई कंपनियां अपने मॉडल लॉन्च कर रही है. Best EV’s In 2023 : जहां Ola, Ather जैसी …

Best EV’s In 2023

रायपुर। Best EV’s In 2023 : महंगाई के दौर में हर कोई बचत करने का प्रयास करता है. पेट्रोल के दाम (Petrol Price) बढ़ने से ग्राहकों की पहली पसंद इलेक्ट्रिक वाहन बन गई है. इलेक्ट्रिक वाहन (Electric Vehicle) के सेगमेंट में कई कंपनियां अपने मॉडल लॉन्च कर रही है.

Best EV’s In 2023 : जहां Ola, Ather जैसी कंपनियां इलेक्ट्रिक डेडिकेटेड वाहनों पर काम करती है, वहीं Hero. TVS, Bajaj, कंपनियां कुछ मॉडल इस सेगमेंट में ला रही है. हालांकि Honda जैसी कुछ कंपनियों ने अबतक अपने कदम इस मार्केट में नहीं रख पाएं है.

Best EV’s In 2023 : इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के बारे में आज हम बात करने जा रहे है. मार्केट में इलेक्ट्रिक वाहन स्कूटर और बाइक मौजूद है. जिसमें ना केवल पेट्रोल की बचत होगी बल्कि शानदार माइलेज और मोर्डर्न फीचर्स भी मिलेंगे. आज हम जिन वाहनों की लिस्ट बता रहे हैं, उनकी कीमतें राज्यों के अनुसार अलग अलग हो सकती है.

Read More : Best Smartphones : ये है कम बजट वाले दमदार 5G स्मार्टफोन, मिलेंगे टॉप क्लास फीचर्स, जानें फुल डिटेल

शानदार 5 नई EV 2023

1.) Ultraviolette F77

अल्ट्रावियोलेट ने इस बाइक को जिन तीन वेरिएंट के साथ पेश किया था. उसमें पहला वेरिएंट एयरस्ट्राइक ( Airstrike), दूसरा वेरिएंट लेजर (Laser)और तीसरा वेरिएंट शेडो (Shadow) है. अल्ट्रावियोलेट F77 (Ultraviolette F77) की 3.80 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में उतारा गया है.

कंपनी के अनुसार, अल्ट्रावियोलेट F77 (Ultraviolette F77) सिंगल फुल चार्ज पर (टॉप वेरिएंट में) 307 किलोमीटर की रेंज देती है. इस रेंज के साथ 150 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है.

अल्ट्रावियोलेट F77 (Ultraviolette F77) महज 3 सेकंड में 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड. 7 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार हासिल कर सकती है.

2.) Ola

कंपनी ने (S1 Air) एस1 एयर को लॉन्च कर दिया है. Ola S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती कीमत लॉन्च के शुरुआत तक 74,999 रुपये रहेगी. इसकी कीमत 84,999 रुपये हो जाएगी. Ola S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर का वजन 99 किलो है, जो S1 Pro की तुलना में 25 किलो हल्का है.

इसमें 4.5kW हब मोटर, 2.5kWh बैटरी पैक मिलता है. जिससे यह ई-स्कूटर 4.3 सेकंड में 0 से 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकता है. S1 Air की टॉप स्पीड 85 किमी प्रति घंटा है और इसमें इको मोड में IDC रेंज 100 किमी की रेंज का दावा किया गया है. इसमें 34-लीटर बूट स्पेस को बरकरार रख गया है.

3.) Iqube

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्जिंग करने पर 140 किमी की सर्वश्रेष्ठ रेंज के देता है. इसके साथ ही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में ढेर सारे फीचर्स मिलते हैं. इसमें 7-इंच टीएफटी टचस्क्रीन और क्लीन यूआई, इन्फिनिटी थीम पर्सनलाइजेशन, वॉयस असिस्ट और टीवीएस आईक्यूब एलेक्सा स्किलसेट, इंट्यूटिव म्यूजिक प्लेयर कंट्रोल.

ओटीए अपडेट, प्लग-एंड-प्ले कैरी के साथ फास्ट चार्जिंग जैसी कई इंटेलिजेंट कनेक्टेड फीचर्स, चार्जर, व्हीकल हेल्थ और सेफ्टी नोटिफिकेशंस, कई ब्लूटूथ और क्लाउड कनेक्टिविटी ऑप्शन, 32 लीटर स्टोरेज स्पेस, और बहुत कुछ मिलेगा.

4.) Ather 450X

450X Gen 3 अब एक बड़ी और ज्यादा पावरफुल 3.7 kWh बैटरी से लैस है. अपग्रेडेड वर्जन पांच राइड मोड्स- Warp, Sport, Ride, SmartEco और Eco मिलते हैं.

Warp मोड में अधिकतम पावर आउटपुट 6.2 kW (8.7 hp) है. बैटरी भी पिछली पीढ़ी की तुलना में 25 प्रतिशत बड़ी है, जो 146 किलोमीटर की एआरएआई-प्रमाणित रेंज और 105 किमी की ट्रू रेंज देने का दावा करती है.

5.) Bajaj Chetak EV

यह करीब 80 से 85 किलोमीटर के बीच की रेंज दे रहा था. बैटरी की रेंज बढ़ाने के लिए इसमें रीजनरेटिव तकनीक को भी दिया गया है जिससे ट्रैफिक या अन्य ड्राइविंग कंडीशंस में स्कूटर चलाते समय भी बैटरी चार्ज होती है, जिससे ड्राइविंग रेंज बढ़ती है.

कंपनी ने पुराने दौर के आईसी इंजन वाले बजाज चेतक की तरह ही इसमें भी राउंड लाइट्स दी हैं. स्कूटर की फिट एंड फिनिश भी अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर के मुकाबले काफी अच्छी और प्रीमियम लगती है.

Next Story