Begin typing your search above and press return to search.
Chhattisgarh

Bhent Mulakat : कौशल्या माता के नाम पर होगा कमल विहार और अमलीडीह का महाविद्यालय, बिरगांव को मिली ITI की सौगात, CM Baghel ने की घोषणा

Sharda Kachhi
25 April 2023 10:55 AM GMT
Bhent Mulakat
x

रायपुर। Bhent Mulakat : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) आज रायपुर (Raipur) के दक्षिण विधानसभा के बोरियाखुर्द में भेंट मुलाकात कार्यक्रम (Bhent Mulakat Programme) में शामिल हुए। इस दौरान वह लोगों से रूबरू होकर उनकी समस्याएं और हाल चाल जाना। इस बीच कुछ लोगों ने मुख्यमंत्री से बातचीत की। वहीँ विकास …

Bhent Mulakat

रायपुर। Bhent Mulakat : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) आज रायपुर (Raipur) के दक्षिण विधानसभा के बोरियाखुर्द में भेंट मुलाकात कार्यक्रम (Bhent Mulakat Programme) में शामिल हुए। इस दौरान वह लोगों से रूबरू होकर उनकी समस्याएं और हाल चाल जाना। इस बीच कुछ लोगों ने मुख्यमंत्री से बातचीत की। वहीँ विकास की सौगात देने हुए मुख्यमंत्री बघेल ने कई घोषणाएं की है।

1. कबीर नगर एवं सड्डू स्थित हाउसिंग बोर्ड की पुरानी कालोनियों की नालियों, सीवर लाइन, चेंबर आदि की मरम्मत व सुधार कार्य करवायेंगे।

2. विधानसभा क्षेत्र में आने वाली बीएसयूपी कॉलोनियों में सीवर सीपेज, चेंबरों के सुधार आदि के लिए प्रति बीएसयूपी कॉलोनी हेतु 50-50 लाख रू प्रदान करेंगे।

3. बीरगांव में आईटीआई खोला जायेगा ।

4. रायपुर नगर निगम के वार्ड 04 में नवनिर्मित शासकीय स्कूल गंगानगर भनपुरी का स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में उन्नयन किया जाएगा।

5. सरोरा के हाईस्कूल का हायर सेकेंडरी स्कूल में उन्नयन किया जाएगा।

6. शासकीय मीडिल स्कूल रावाभांठा एवं सोनडोंगरी को हाईस्कूल में उन्नयन किया जायेगा।

7. वार्ड क्रमांक 08 के सड्डू मुक्तिधाम में बाउण्ड्रीवाल निर्माण व सौंदर्यीकरण का कार्य करवाया जायेगा ।

8. उरकुरा, बोरियाखुर्द के हाई स्कूलों के लिए अतिरिक्त कक्ष का निर्माण करवाया जाएगा।

9. वार्ड क्रमांक 07 के दलदल सिवनी महावीर क्रीड़ा खेल मैदान में अहाता निर्माण करवाया जाएगा।

10. नगर पंचायत माना कैम्प के तालाब का गहरीकरण व सौंदर्यीकरण करवाया जायेगा।

11. कमल विहार का नामकरण कौशल्या विहार करने की घोषणा।

12. अमलीडीह के महाविद्यालय का नामकरण कौशल्या माता के नाम पर करने की घोषणा।

Next Story