Begin typing your search above and press return to search.
Chhattisgarh

MCB : आर.बी.आई के तत्वावधान मे विकास खण्ड स्तरीय वित्तीय साक्षरता क्विज प्रतियोगिता सम्पन्न

viplav
24 April 2023 6:27 PM GMT
MCB
x

एम सी बी एस के मिनोचा। MCB : स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विधालय चिरमिरी मे रिजर्व बैक आफ इण्डिया के सौजन्य से वित्तीय साक्षरता विषय पर विकास खण्ड स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन जिला शिक्षा अधिकारी एम.सी.बी. के मार्गदर्शन मे सम्पन्न हुआ। वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देने और इसके प्रति जागरुकता लाने के उद्देश्य से …

एम सी बी एस के मिनोचा। MCB : स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विधालय चिरमिरी मे रिजर्व बैक आफ इण्डिया के सौजन्य से वित्तीय साक्षरता विषय पर विकास खण्ड स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन जिला शिक्षा अधिकारी एम.सी.बी. के मार्गदर्शन मे सम्पन्न हुआ।

वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देने और इसके प्रति जागरुकता लाने के उद्देश्य से आरबीआई (रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया) की ओर से अखिल भारतीय प्रश्नोत्तरी स्पर्धा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की खासियत यह है कि इसमें केवल सरकारी स्कूल के बच्चे ही भाग ले सकते हैं। हालांकि इस क्विज स्पर्धा में एक स्कूल से केवल दो बच्चे ही शामिल हो सकते हैं।

कक्षा 8 वी, 9 वीं और कक्षा 10 वीं के बच्चे ऑनलाइन क्विज में अच्छा स्कोर करके नेशनल स्तर तक पहुंच सकते हैं।इससे बच्चों को वित्तीय लेन- देन की जानकारी मिलेगी । इस प्रतियोगिता मे सेजेस चिरमिरी के अलावा विकास खण्ड खण्डगवा के कई विधालय के प्रतिभागी शामिल हुये।

प्रतियोगिता दिवस को अजय मिश्रा जिला शिक्षा अधिकारी एम.सी.बी , आर.बी.आई के प्रतिनिधि के रुप मे संजीव पाटिल एल.डी.एम , विकाखण्ड शिक्षा अधिकारी जितेन्द्र गुप्ता ,आयोजक संस्था के प्राचार्य डां. डी.के.उपाध्याय . शिक्षकगण उपस्थित थे । विकासखंड से चयनित प्रतिभागी जिलास्तरीय आयोजन मे शामिल होगे ।

TagsMCB
viplav

viplav

    Next Story