Begin typing your search above and press return to search.
Chhattisgarh

CG : कांग्रेस नेताओं ने किया बरामदा निर्माण का भूमिपूजन

viplav
24 April 2023 3:50 PM GMT
CG : कांग्रेस नेताओं ने किया बरामदा निर्माण का भूमिपूजन
x

तिल्दा-नेवरा। CG : समाज सेवा को समर्पित तिल्दा-नेवरा नगरपालिका के एल्डर मेन स्वेजा परवीन ने मुस्लीम जमात को एल्डर मेन निधी से बरामदा निर्माण का तोहफा दिया है । काफी लंबे समय से राजनीति में सक्रिय भूमिका अदा कर रही एल्डरमेन स्वेजा अमजद खान ने शासन के जनकल्याण कारी , महत्वकांक्षी योजनाओं से क्षेत्रवासियो …

तिल्दा-नेवरा। CG : समाज सेवा को समर्पित तिल्दा-नेवरा नगरपालिका के एल्डर मेन स्वेजा परवीन ने मुस्लीम जमात को एल्डर मेन निधी से बरामदा निर्माण का तोहफा दिया है । काफी लंबे समय से राजनीति में सक्रिय भूमिका अदा कर रही एल्डरमेन स्वेजा अमजद खान ने शासन के जनकल्याण कारी , महत्वकांक्षी योजनाओं से क्षेत्रवासियो को रूबरू कराते हुए उन्हे लाभ मुहैया करा रही है।

इसकी सक्रियता के चलते क्षेत्र में इनकी खास प्रभाव देखने को मिल रहा है। सर्व धर्म सम भाव के विचारो के साथ एल्डरमेन स्वेजा परवीन राजनीतिक , सामाजिक पथ पर अग्रसर हो रही है। ‌सभी वर्ग विशेष को शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ दिलाने हरसंभव प्रयासरत एल्डर मेन स्वेजा परवीन घर घर दस्तक देकर लोगो को जागरूक कर रही है।

जिसके चलते शासन के योजनाओं का पात्र हितग्राहियों को लाभ भी अर्जित हुआ है। बीते दिन सोमवार को वार्ड क्रमांक 10 में मुस्लीम जमात , बरामदा निर्माण हेतु एल्डर मेन स्वेजा परवीन द्वारा नगरपालिका एल्डरमैन निधी से बरामदा निर्माण हेतु भूमि पूजन नगर पालिका अध्यक्ष लेमिक्षा गुरु डहरिया, पूर्व विधायक जनक राम वर्मा, व सिन्धु एकादमी आयोग के अध्यक्ष राम गिड़लानी द्वारा किया गया।

इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि सोनू मारकंडे, किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष पप्पू नामदेव, एल्डरमेन दिलीप देवांगन, एल्डरमेन संजय दुबे, किसान कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष पवन बघेल, रायपुर ग्रामीण जिला उपाध्यक्ष सुनील सोनी , द्वारिका शर्मा , अमजद खान , शैलेंद्र डहरिया, सियासत अंसारी, तार बी, सबा फातिमा , मेहरून निशा, अफसाना बेगम , आबेदा बेगम, हबीबुन निशा , जानू बी , हसीरून निशा, अरिमुन, खैरुन निशा, श्रीमती शहनाज बेगम , शकीला बेगम, कनीजा फातिमा , साहिन बी, शबाना बेगम , बेगम बी उपस्थित थे।

Tagscg
viplav

viplav

    Next Story