Begin typing your search above and press return to search.
NATIONAL

Bageshwar Dham Arji : अब घर बैठे लगा सकेंगे बागेश्वर धाम में अर्जी, चुटकियों में होगा समस्या का समाधान, सपने में दिखाई दे बन्दर तो समझ लेना....

Sharda Kachhi
22 April 2023 9:19 AM GMT
Bageshwar Dham Arji
x

छतरपुर। बागेश्वर धाम मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले का वह पवित्र धाम जहां पर आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री लोगो की अर्जी (Bageshwar Dham) को सुनकर उनके जीवन की समस्या को समाप्त कर देते है। लेकिन बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) में बढ़ती भीड़ को देखते हुए लोग जाने से कतरा रहे है। ऐसे में आपके मन …

Bageshwar Dham Arjiछतरपुर। बागेश्वर धाम मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले का वह पवित्र धाम जहां पर आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री लोगो की अर्जी (Bageshwar Dham) को सुनकर उनके जीवन की समस्या को समाप्त कर देते है। लेकिन बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) में बढ़ती भीड़ को देखते हुए लोग जाने से कतरा रहे है। ऐसे में आपके मन में एक सवाल जरूर उठता होगा की घर बैठे हम कैसे अपनी अर्जी लगाएं। तो आइए हम आपको बताते है कि आप बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) में घर बैठे कैसे अर्जी लगा सकते है।

घर बैठे कैसे लगाएं अर्जी
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के दरवार में अर्जी लगाई जाती है जिसके बाद आपके नंबर आने पर ही दरवार में बुलाकर अपनी बात रखने का अवसर प्राप्त होता है। पहले यह अर्जी बागेश्वर धाम जाकर ही लगाई जाती थी लेकिन अब अर्जी हर कोई घर बैठे भी लगा सकता है। अगर आप भी बागेश्वर धाम सरकार छतरपुर में अर्जी लगाना चाहते हैं तो इसका आसान तरीका बागेश्वर धाम स्थित मंदिर के महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बताया है।

Naxal Breaking : नक्सली और जवानों के बीच छिड़ी जंग, एनकाउंटर में ढेर हुए 28 लाख की इनामी महिला नक्सली, मौके से कई हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद…

बागेश्वर धाम सरकार में अर्जी लगाने के लिए सबसे पहले आप एक लाल कपडा लें और इसमें नारियल लपेट लें। इस दौरान आप को अपनी अर्जी के बारे में ध्यान करते हुए इसे लपेटना होगा। अब मनोकामना मांगने के बाद आपको भगवान बागेश्वर धाम सरकार ॐ बागेश्वराय नमः का एक माला का जाप करना है और नारियल को अपने पूजा स्थल पर रख देना है। इस तरह आपकी बागेश्वर धाम में अपनी अर्जी की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। यदि बागेश्वर बाला जी कृपा हुई तो आपकी अर्जी जरूर मंजूर कर ली जाएगी।

घर बैठे कैसे स्वीकार होगी अर्जी
आपकी अर्जी स्वीकार हुई की नहीं इसके लिए आप ध्यान देना होगा की कहीं आपको लगातार सपने में दो दिन तक हनुमान जी कहीं वानर रूप में दिखाई तो नहीं दिए। अगर आपके परिवार के किसी भी सदस्य को लगातार 2 दिनों तक सपने में बंदर दिखाई दें तो यह भी इस बात का संकेत है कि बाला जी महाराज ने अर्जी स्वीकार कर ली है।

Next Story