Begin typing your search above and press return to search.
ajabgazab

OYO Room Booking : पार्टनर के साथ OYO रूम जानें का है प्लान, तो आज ही जान ले प्रोसेस, ऐसे करें बुकिंग नहीं होगी किसी प्रकार की परेशानी...

Sharda Kachhi
20 April 2023 7:25 AM GMT
OYO Room Booking
x

OYO Room Booking  : आज भला ओयो रूम के बारे में कौन नहीं जानता OYO Rooms की खोज रितेश अग्रवाल ने की थी जो की अब मिलियन डॉलर्स की कंपनी बन चुकी है। OYO केवल भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया के 80 देशों में अपनी सेवाएं दे रही है। अगर ग्राहकों के नज़रिये से …

OYO Room Booking OYO Room Booking : आज भला ओयो रूम के बारे में कौन नहीं जानता OYO Rooms की खोज रितेश अग्रवाल ने की थी जो की अब मिलियन डॉलर्स की कंपनी बन चुकी है। OYO केवल भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया के 80 देशों में अपनी सेवाएं दे रही है। अगर ग्राहकों के नज़रिये से बात की जाए तब OYO Rooms कई मायनों में फायदेमंद और साथ ही काफी सुविधाजनक भी है। OYO Rooms के जरिये आप अपने घर बैठे कहीं भी और कभी भी अपने लिए और अपने परिवार के लिए छुट्टी का प्लान बना सकते हैं।

OYO क्या है?
OYO एक भारतीय ऑनलाइन होटल बुकिंग कम्पनी है. जिसकी मदद से आप अपने बजट के मुताबिक अच्छे-से-अच्छा होटल रूम बुक कर सकते हैं| OYO की फुल-फॉर्म “ON YOUR OWN” हैं, OYO भारत की सबसे तेजी से उभरती हुई होटल चैन है साथ-ही-साथ OYO दुनिया में भी अपना दबदबा कायम करती जा रही है|

OYO एप्लीकेशन पर account कैसे बनाएं-

OYO में रूम बुक करने के लिए आपको निचे दिए गये स्टेप्स को फॉलो करना होगा:-

(1) सबसे पहले आप अपने मोबाइल में अपने ब्राउज़र या Google Playstore की मदद से ओयो एप्लीकेशन को डाउनलोड और इनस्टॉल करें|

(2) जैसे ही आप इंस्टाल होने के बाद एप्लीकेशन खोलेंगे, एप्लीकेशन आपसे आपका मोबाइल नंबर पूछेगी और आपको अपना मोबाइल नंबर भर देना है|

(3) फिर आपके सामने एक पेज आयेगा जो आपसे आपकी e-mail id, नाम, रेफेरल कोड और जिस मोबाइल नंबर को आपने भरा है उसपे आए OTP को मांगेगा, आपको पूरी जानकारी भरने के बाद create account पर क्लिक करना हैं|

(4) इसही के साथ आपका नया OYO account बनके तैयार है|

READ MORE : Crime News: OYO रूम में प्रेमी से मिलने पहुंची थी शादीशुदा महिला, फिर हुआ कुछ ऐसा कि जिंदगी से धो बैठी हाथ, जानिए पूरा मामला?

आप OYO रूम कैसे बुक करें-

(1) सबसे पहले आपको OYO एप्लीकेशन को खोलना है|

(2) आपको एक सर्च का आप्शन दिखेगा, आप जिस जगह भी होटल बुक करना चाहते हैं उस जगह का नाम टाइप कर दीजिये, साथ ही साथ उस जगह OYO के वहाँ कितने होटल हैं वह भी आपको दिखेंगे|

(3) फिर आपको अपनी check-in और check-out डेट भर देनी है साथ ही साथ आप कितने व्यक्ति के लिए होटल बुक करा रहे हैं यह भी भरना है|

नोट- एक रूम में 4 ही लोग हों सकते हैं जिनमे से सिर्फ 3 ही एडल्ट होने चाहिए|

(4) जैसे ही आप apply का बटन दबा देंगे आपके सामने OYO के उस जगह अवेलेबल सारे होटल्स आजाएंगे|

(5) आपके सामने एक फ़िल्टर का आप्शन भी होगा जो आपको आपके मनपसंदीदा होटल रूम बुक करने में मदद करेगा|

नोट- उस फ़िल्टर के आप्शन को दबा के आप अपना बजट, होटल फैसिलिटी, केटेगरी आदि सेलेक्ट कर सकते हैं|

(6) अपनी जरूरत के मुताबिक फ़िल्टर आप्शन का प्रयोग करिए और apply फ़िल्टर पर क्लिक करिए|

(7) फिर आपको फ़िल्टर के मुताबिक होटल रूम देखने को मिलेंगे, आपको जो पसंद आए उसपे क्लिक करें|

(8) फिर आपके सामने होटल रूम की अलग-अलग पिक्चर आजाएगी और साथ-ही-साथ लोगो के द्वारा दी गयी रेटिंग्स, उस आधार पर होटल रूम चुने और Book now पर क्लिक करें|

(9) इसही के साथ आपका होटल रूम बुक हो जायेगा और साथ ही साथ आपको आपके दिए गए मोबाइल नंबर और email id पर कन्फर्मेशन मेसेज भी आ जायएगा|

Next Story