Begin typing your search above and press return to search.
Business

Gas Cylinder Price: सिर्फ 500 रुपए में मिलेगा गैस सिलेंडर! लाभ उठाने के लिए करना होगा ये काम, जानिए सबकुछ

Sharda Kachhi
19 April 2023 6:33 AM GMT
Gas Cylinder Price:
x

Gas Cylinder Price:

Gas Cylinder Price: भोपाल: मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में जीत के लिए कांग्रेस (Congress) पार्टी पूरी ताकत लगा रही है. इसको लेकर अब कांग्रेस ने राज्य की जनता से कई बड़े वादे किए हैं और बताया है कि अगर उनकी सरकार बनती है तो घरेलू एलपीजी सिलेंडर 500 रुपये में दिया जाएगा. …

Gas Cylinder Price:
Gas Cylinder Price:

Gas Cylinder Price: भोपाल: मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में जीत के लिए कांग्रेस (Congress) पार्टी पूरी ताकत लगा रही है. इसको लेकर अब कांग्रेस ने राज्य की जनता से कई बड़े वादे किए हैं और बताया है कि अगर उनकी सरकार बनती है तो घरेलू एलपीजी सिलेंडर 500 रुपये में दिया जाएगा. बता दें कि इससे पहले राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने 500 रुपये में गैस सिलेंडर देने का वादा किया था और 1 अप्रैल से राज्य में लोगों को 500 रुपये में सिलेंडर मिलने लगा है.

Gas Cylinder Price: कांग्रेस (Congress) ने मध्य प्रदेश की जनता से 100 रुपये में 100 यूनिट बिजली (Electricity) देने का भी वादा किया है. कांग्रेस ने कहा है कि अगर मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती है तो राज्य के सभी परिवारों को 100 रुपये में 100 यूनिट बिजली दी जाएगी. बता दें कि दिल्ली सरकार 200 यूनिट तक बिजली इस्तेमाल करने वालों को बिजली मुफ्त दे रही है.

कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में किए ये 5 बड़े वादे

Gas Cylinder Price: कांग्रेस ने मध्य प्रदेश की जनता से सस्ता सिलेंडर और बिजली देने के अलावा राज्य की हर महिला को हर महीने 1500 रुपये देने का वादा किया है. इसके अलावा मध्य प्रदेश कांग्रेस ने किसानों का कर्ज माफ करने और राज्य में पुरानी पेंशन योजना लागू (Old Pension Scheme) करने का भी वाद किया है.

READ MORE: Ileana D’cruz Pregnancy News : जाने शादी से पहले किसके बच्चे की मां बनने वाली है इलियाना डिक्रूज! कुछ दिनों पहले ही समंदर के बीच रोमांस करते आए थे नजर…

कांग्रेस ने ट्वीट कर दी जानकारी

Gas Cylinder Price: मध्य प्रदेश कांग्रेस ने अपने ऑफिशियल ट्विटर से ट्वीट कर कहा, 'कमलनाथ के साथ, पांच बड़ी सौगात. गैस सिलेंडर ₹500 मे देंगे. हर महिला को 1500 महीने देंगे. 100 रुपये में 100 यूनिट बिजली देंगे.किसानों का कर्ज माफ होगा. पुरानी पेंशन योजना लागू करेंगे.' एमपी कांग्रेस ने आगे लिखा, 'आगे बढ़ेंगे साथ, थामेंगे हम हाथ, हम सबकी आस, अब कमलनाथ.'

- गैस सिलेंडर 500 मे देंगे
- हर महिला को 1500 महीने देंगे
-100 रूपये में 100 यूनिट बिजली देंगे
-किसानों का कर्ज होगा माफ
- पुरानी पेंशन योजना लागू करेंगे।

इस साल के अंत में होंगे मध्य प्रदेश में चुनाव

Gas Cylinder Price: बता दें कि मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में चुनाव होने वाले हैं. साल 2018 में हुए चुनावों के बाद मध्य प्रदेश में कमलनात के नेतृत्व में कांग्रेस ने सरकार बनाई थी, लेकिन 2020 में ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने समर्थक विधायकों के साथ अलग हो गए थे और बीजेपी में शामिल हो गए थे. इसके बाद कमलनाथ सरकार गिर गई और फिर शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार बनी थी.

Next Story