Begin typing your search above and press return to search.
Business

Share Market Today : इन्फोसिस ने बिगाड़ा शेयर बाजार का मूड, Sensex 520 अंक की गिरावट के साथ हुआ बंद, निवेशकों के इतने हजार करोड़ रुपए डूबे 

viplav
17 April 2023 9:23 AM GMT
Share Market Closing
x

मुंबई। Share Market Today : कारोबारी हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई है. कारोबार के अंत में सेंसेक्स (Sensex) 520 अंक गिरकर 59,910 पर बंद हुआ है. वहीँ 50 शेयर वाले निफ्टी (Nifty) 121 अंक नीचे 17,706 पर बंद हुआ. शेयर में गिरावट की बड़ी वजह खराब नतीजे …

Share Market Closing

मुंबई। Share Market Today : कारोबारी हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई है. कारोबार के अंत में सेंसेक्स (Sensex) 520 अंक गिरकर 59,910 पर बंद हुआ है. वहीँ 50 शेयर वाले निफ्टी (Nifty) 121 अंक नीचे 17,706 पर बंद हुआ. शेयर में गिरावट की बड़ी वजह खराब नतीजे रहे, जिसने सेक्टर समेत बाजार का मूड खराब किया.

Share Market Today : शेयर बाजार में 9 दिन की तेजी के बाद गिरावट देखने को मिली. आज कमजोर बाजार में भी FMCG और रियल्टी स्टॉक्स सबसे आगे रहे. इससे पहले गुरुवार को सेंसेक्स 38 अंकों की मामूली उछाल के साथ 60,431 पर बंद हुआ था. बाजार में यह लगातार 9वें दिन तेजी दर्ज की गई थी.

Share Market Today : आज शेयर बाजार का मूड इन्फोसिस ने खराब किया। खराब तिमाही परिणाम आने से इन्फोसिस का शेयर 15 फीसदी तक टूट गया। इसके चलते निवेशकों को करीब 58 हजार करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा। दरअसल, जब आज बाजार खुला था तो इन्फोसिस का मार्केट कैप 5,81,280 करोड़ रुपये था जो बाजार बंद होने पर 5,22,718 करोड़ रुपये रह गया। इस तरह निवेशकों को एक दिन में 58 हजार करोड़ रुपये का नुकसान उठान पड़ा।

आज के टॉप गनर्स

शेयर तेजी
Neslte +4%
Power Grid + 2.66%
SBI +2.20%
COAL India +2%

आज के टॉप लूजर्स

शेयर तेजी
Infosys -9.50%
Tech Mah -5.30%
HCL Tech -2.50%
L&T -1.95%

Next Story