Begin typing your search above and press return to search.
Madhya Pradesh

MP : विद्यालय के भूमि पर कब्जा, बिना खाली कराए ही हो रहा है बाउंड्री वॉल निर्माण, हुई शिकायत

Sharda Kachhi
14 April 2023 5:46 PM GMT
MP
x

अनूपपुर एस के मिनोचा। MP : एक तरफ जिले के कलेक्टर आशीष वशिष्ठ पूरे जिले में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ सख्त आदेश दिए है कि जिले में शासकीय भूमि पर जहाँ जहाँ अतिक्रमण हैं तुरंत कार्यवाही करके हटाया जाए मगर जिले के गरसम पंचायत बेलिया बड़ी के कन्या प्राथमिक विद्यालय के भूमि पर कई …

अनूपपुर एस के मिनोचा। MP : एक तरफ जिले के कलेक्टर आशीष वशिष्ठ पूरे जिले में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ सख्त आदेश दिए है कि जिले में शासकीय भूमि पर जहाँ जहाँ अतिक्रमण हैं तुरंत कार्यवाही करके हटाया जाए मगर जिले के गरसम पंचायत बेलिया बड़ी के कन्या प्राथमिक विद्यालय के भूमि पर कई लोगो ने कब्जा करके रखा हैं।

जिससे विद्यालय का विकास रुकता हुआ नजर आ रहा है इस समय पर विद्यालय परिसर में बाउंडरी बाल का निर्माण कराया जा रहा है लेकिन विद्यालय की भूमि पर जो लोग अतिक्रमण किये हुए है पंचायत उनसे भूमि खाली कराए बिना ही अतिक्रमण किये हुए भूमि को छोड़कर मनरेगा के तहत बाउंड्री बाल का निर्माण का कार्य शुरू कर दिया है।

ग्रामीणों एवं पंचायत के प्रतिनिधियों का कहना है कि जो बाउंड्री वाल का निर्माण हो रहा है वह सही तरीके से नहीं किया जा रहा है स्कूल के शासकीय भूमि का बंदरबांट कर लिया गया है इस प्रकार ग्राम पंचायत के कई शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर लिया गया है जिससे शासकीय योजनाओं का विकास में बाधा हो रहा है।

आने वाले निकट भविष्य में अन्य योजनाओं का भवन निर्माण का आवश्यकता पूर्ण नहीं हो सकेगा जिससे ग्राम पंचायत योजनाओं से वंचित हो सकता है शासकीय कन्या प्राथमिक बेलिया बड़ी की पूरी शासकीय भूमि का नक्शा तरमीम एवं सीमाकन कराए जाने के बाद बॉउंड्री निर्माण करवाने की मांग ग्रामीण व जनप्रतिनिधियों ने सीईओ से लेकर कलेक्टर तक की हैं।

जिससे स्कूल की शासकीय भूमि सुरक्षित हो सके और पूर्ण रूप से उक्त भूमियों का विकास कार्यों में उपयोग किया जा सके। अब देखना हैं की अतिक्रमण भूमि को खाली कराया जाता हैं या बिना खाली कराए ही बाउंड्री बाल का निर्माण कर दिया जाएगा।

उषाकिरण गुप्ता सीईओ जनपद पंचायत अनूपपुर का मामलें पर कहना है कि मेरे पास अभी शिकायत नहीं पहुंची है शिकायत देखने के बाद कार्यवाही की जाएगी।

TagsMP
Sharda Kachhi

Sharda Kachhi

    Next Story