Begin typing your search above and press return to search.
Business

Share Market Closing : निवेशकों के अच्छे दिन जारी, Sensex और Nifty बढ़त के साथ हुए बंद, बैंकिंग शेयर ने भरा दम 

vishal kumar
13 April 2023 11:06 AM GMT
Share Market
x

मुंबई। Share Market Closing : निवेशकों के अच्छे दिन जारी है. शेयर बाजार में लगातार 9वें दिन बढ़त दर्ज की गई. कारोबार के अंत में आज सेंसेक्स (Sensex) 38.23 अंक यानी (0.063%) की बढ़त के साथ 60,431 पर बंद हुआ. वहीँ निफ्टी (Nifty) 15.60 यानी (0.088%) बढ़कर 17,828 पर रुका.  Share Market Closing : शेयर …

मुंबई। Share Market Closing : निवेशकों के अच्छे दिन जारी है. शेयर बाजार में लगातार 9वें दिन बढ़त दर्ज की गई. कारोबार के अंत में आज सेंसेक्स (Sensex) 38.23 अंक यानी 60,431 पर बंद हुआ. वहीँ निफ्टी (Nifty) 15.60 यानी 17,828 पर रुका.

Share Market Closing : शेयर बाजार में गुरुवार के दिन भारी एक्शन देखने को मिला. वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार मामूली तेजी के साथ बंद हुए. बाजार में आज लगातार 9वें दिन की तेजी रही. सेंसेक्स 60400 और निफ्टी 17800 के अहम स्तरों के पार में बंद हुए. बाजार की तेजी में बैंकिंग शेयर सबसे आगे रहे.

Share Market Closing : जबकि IT स्टॉक्स में जोरदार बिकवाली देखने को मिली. बता दें कि इस हफ्ते सेंसेक्स और निफ्टी 1 से 1.25 फीसदी तक चढ़े. शेयर बाजार शुक्रवार को यानी 14 अप्रैल को डॉ भीमराव आंबेडकर जयंती के अवसर पर बंद रहेंगे. अब सोमवार को कारोबार होगा.

  • इन शेयर में रही तेजी

शेयर तेजी
IndusInd Bank +3.2%
HDFC Life +3%
Eicher Motors +2.4%
Apollo Hospitals +1.8%

  • इन शेयरों का रहा ख़राब प्रदर्शन

शेयर गिरावट
Infosys -2.5%
HCL Tech -2.2%
Tech Mahindra -2%
TCS -1.5%

vishal kumar

vishal kumar

    Next Story