Begin typing your search above and press return to search.
Chhattisgarh

CG : तालुका विधिक सेवा समिति द्वारा मनेंद्रगढ़ मे विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन

viplav
11 April 2023 5:51 PM GMT
CG
x

एमसीबी, एस के मिनोचा। CG : तालुका विधिक सेवा समिति मनेंद्रगढ़ मे अर्द्ध न्यायिक सलाहकार लाला लाजपत प्रजापति, मनेंद्रगढ़ थाना कांस्टेबल संजय कांत के द्वारा शासकीय बालक प्राथमिक शाला मनेंद्रगढ़ मे विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। विद्यालय के बालक बालिकाओं को निशुल्क कानूनी सहायता, 6 वर्ष से 14 वर्ष के बच्चो …

एमसीबी, एस के मिनोचा। CG : तालुका विधिक सेवा समिति मनेंद्रगढ़ मे अर्द्ध न्यायिक सलाहकार लाला लाजपत प्रजापति, मनेंद्रगढ़ थाना कांस्टेबल संजय कांत के द्वारा शासकीय बालक प्राथमिक शाला मनेंद्रगढ़ मे विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। विद्यालय के बालक बालिकाओं को निशुल्क कानूनी सहायता, 6 वर्ष से 14 वर्ष के बच्चो को निशुल्क शिक्षा , बच्चो को बाल श्रम नहीं

करना चाहिए के संबंध मे जागरुकता, भिक्षावृत्ति के संबंध में जानकारी, 18 वर्ष से कम आयु का व्यक्ति बच्चा कहलाता है ,चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 के संबंध में जागरुकता, गुड टच एवम बैड टच के संबंध में जागरुकता, बाल विवाह निषेध जागरुकता संबंधित जानकारी प्रदान करने के साथ ही विद्यालय के बालक बालिकाओं को शिक्षा, योग, खेलकूद, मनोरंजन, चित्रकला के संबंध में भी जागरूक किया गया।

इस अवसर पर शासकीय बालक प्राथमिक पाठशाला मनेंद्रगढ़ के हेड मास्टर दीनबंधु दत्ता , सहायक शिक्षक प्रभात नाहक , सहायक शिक्षक उषा सिंह एवं 34 बालक बालिकाएं रिया पनिका, खुशी, माही, पूजा , अरुण, आलोक, हेमलता,आरती, आर्यन, नम्रता, वर्षा गुप्ता, लक्ष्य यादव ,ज्योति प्रकाश ,लक्ष्मी कुमारी, भूमि सिंह, मोहिनी गुप्ता एवं अन्य बालक बालिकाएं उपस्थित रहे।

Tagscg
viplav

viplav

    Next Story