Begin typing your search above and press return to search.
Beauty

Pro Hair Care Tips : बालो को बनाना चाहते है सिल्की, तो अपनाये ये टिप्स, कम खर्चे में मिलेगा भरपूर लाभ...

naveen sahu
10 April 2023 10:40 AM GMT
Pro Hair Care Tips
x

Pro Hair Care Tips : इन दिनों ज्यादातर लोग बाल झड़ने की समस्या से जूझ रहे हैं। गिरते, झड़ते और टूटते बालों की वजह से आजकल लड़का हो या लड़की हर कोई परेशान हैं। ऐसे में कई लोग केमिकल युक्त ये प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। जो त्वचा के लिए और भी ज्यादा हानिकारक होता …

Pro Hair Care Tips

Pro Hair Care Tips : इन दिनों ज्यादातर लोग बाल झड़ने की समस्या से जूझ रहे हैं। गिरते, झड़ते और टूटते बालों की वजह से आजकल लड़का हो या लड़की हर कोई परेशान हैं। ऐसे में कई लोग केमिकल युक्त ये प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। जो त्वचा के लिए और भी ज्यादा हानिकारक होता हैं। अगर आप अपने बालों को प्राकृतिक तरीके से हेल्दी बनाना चाहते हैं, तो यह खबर सिर्फ आपके लिए ही हैं। तो चलिए जानते है विस्तार से…

मेथीदाने और कढ़ी पत्ते का हेयर टॉनिक

सामग्री

  • 1/4 कप मेथी के बीज
  • 15 से 20 कढ़ी पत्ते
    • सबसे पहले मेथी के बीज और कढ़ी पत्ते को एक साथ क्रश करें।
    • इसके लिए आप चाहें तो ब्लेंडर का उपयोग भी कर सकते हैं।
    • अब एक पैन में पानी डालकर इसे अच्छे से उबालें।
    • जब पानी अच्छे से उबल जाए, तो इसमें क्रश किए गए मेथी के बीज और कढ़ी पत्ते को मिलाएं।
    • अब इस पानी को 5 मिनट तक धीमी आंच पर उबलने दें।
    • पांच मिनट बाद गैस बंद कर दें और मिश्रण को ठंडा होने दें।
    • इसके बाद इसे छान कर रातभर ऐसे ही छोड़ दें।डेढ़ कप पानीऐसे बनाएं हेयर टॉनिक

ऐसे करें इस्तेमाल

  • मेथीदाने और कढ़ी पत्ते का टॉनिक इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले अपने बालों को शैंपू कर लें।
  • अब इस टॉनिक को हल्का गुनगुना कर इसे बालों पर अच्छे से लगाएं।
  • जब टॉनिक बालों पर अच्छे से लग जाए, तो इसे सूखने के लिए छोड़ दें।
  • ध्यान रखें कि बालों पर टॉनिक लगाने के बाद शैंपू या कंडीशनर का इस्तेमाल न करें, क्योंकि इससे टॉनिक का असर खत्म हो जाएगा।
  • बेहतर नतीजों के लिए आप हफ्ते में एक या दो बार इसका इस्तेमाल कर बालों को हेल्दी बना सकते हैं।

मेथी दाने और कढ़ी पत्ता के फायदे

    • मेथी दाना बालों का झड़ना कम करने के साथ ही इसे रोकता भी है।
    • इसमें मौजूद फ्लेवोनोइड्स में एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जो सिर और बालों के रोम को नुकसान से बचाते हैं।
    • वहीं, कढ़ी पत्ता में मौजूद एंटी-इन्फ्लामेट्री गुण स्कैल्प को राहत पहुंचाकर हेल्दी बनाते हैं।
    • साथ ही इसमें पाया जाने वाला बीटा-कैरोटीन बालों के रोम को मजबूत बनाता है।
    • ऐसे में मेथी दाने और कढ़ी पत्ता के इस्तेमाल से सूखापन, डैंड्रफ और असमय सफ़ेद बालों की समस्याओं से निजात मिलती है।

Next Story