Begin typing your search above and press return to search.
Business

Reserve Bank of India: EMI को लेकर RBI ने दी गुड न्यूज, लगातार 6 झटकों के बाद लिया गया ये बड़ा फैसला, पढ़ें गवर्नर शक्तिकांत दास का ऐलान

Sharda Kachhi
6 April 2023 5:23 AM GMT
Reserve Bank of India:
x

Reserve Bank of India:

Reserve Bank of India: नई दिल्ली: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक RBI ने आम आदमी को बड़ी राहत ही है. दरअसल, तीन दिवसीय एमपीसी की बैठक के नतीजों का ऐलान करते हुए गवर्नर शक्तिकांत दास ने रेपो रेट को स्थिर रखने का ऐलान किया है. इसे 6.50 फीसदी पर यथावत रखा गया है. Reserve …

Reserve Bank of India:
Reserve Bank of India:

Reserve Bank of India: नई दिल्ली: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक RBI ने आम आदमी को बड़ी राहत ही है. दरअसल, तीन दिवसीय एमपीसी की बैठक के नतीजों का ऐलान करते हुए गवर्नर शक्तिकांत दास ने रेपो रेट को स्थिर रखने का ऐलान किया है. इसे 6.50 फीसदी पर यथावत रखा गया है.

Reserve Bank of India:पहले अनुमान जताया जा रहा था कि इसमें 25 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया जा सकता है, लेकिन बैठक में इसे स्थिर रखने का फैसला किया है. बता दें मई 2022 से Repo Rate में लगातार छह बार बढ़ोतरी की जा चुकी है.

READ MORE: Coronavirus in india: देश में बेलगाम हुई कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में आए इतने हजार नए केस, सरकार की बढ़ी चिंता, एक नजर आंकड़ों पर…

Reserve Bank of India:नए वित्त वर्ष में RBI की एमपीसी की ये पहली बैठक थी, जो तीन अप्रैल 2023 को शुरू हुई थी और इसमें जनता को गुड न्यूज मिली है. दरअसल, देश में खुदरा महंगाई (Retail Inflation) जनवरी में 6.52 फीसदी और फरवरी में 6.44 फीसदी पर रही थी. ये आकंड़ा महंगाई दर को 2-6 फीसदी के तय दायरे में रखने के आरबीआई के लक्ष्य से ज्यादा है, इस वजह से भी रेपो रेट में एक और बढ़ोतरी की आशंका जताई जा रही थी.

Reserve Bank of India:शक्तिकांत दास ने बैठक के नतीजों का ऐलान करते हुए कहा कि अर्थव्यवस्था में जारी पुनरुद्धार को बरकरार रखने के लिए हमने नीतिगत दर को यथावत रखने का फैसला किया है, लेकिन जरूरत पड़ने पर हम स्थिति के हिसाब से अगला कदम उठाएंगे. MPC ने आम सहमति से इसे फिलहाल 6.50 फीसदी पर बनाए रखा है.

Next Story