Begin typing your search above and press return to search.
Main Stories

Nawazuddin Siddiqui Case : नवाजुद्दीन के बच्चों की कस्टडी पर आज होगी सुनवाई, माता या पिता बच्चे किसके पास रहेंगे बॉम्बे कोर्ट करेगी फैसला...

Sharda Kachhi
3 April 2023 6:25 AM GMT
Nawazuddin Siddiqui Case
x

Nawazuddin Siddiqui Case : नवाजुद्दीन सिद्दीकी इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ के चलते सुर्खियों में बने हुए हैं। नवाज का एक्स वाइफ के साथ झगड़ा चल रहा है। अब हाल ही में उनकी एक्स वाइफ आलिया सिद्दकी ने कहा कि अब वह नवाज से जल्द ही अलग हो जाएंगी। इनके अलग होने के मामले को …

Nawazuddin Siddiqui Case Nawazuddin Siddiqui Case : नवाजुद्दीन सिद्दीकी इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ के चलते सुर्खियों में बने हुए हैं। नवाज का एक्स वाइफ के साथ झगड़ा चल रहा है। अब हाल ही में उनकी एक्स वाइफ आलिया सिद्दकी ने कहा कि अब वह नवाज से जल्द ही अलग हो जाएंगी। इनके अलग होने के मामले को लेकर अब बच्चों की कस्टीडी को लेकर सुनवाई की जाएगी। जी हाँ बॉम्बे हाईकोर्ट में आज नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनकी एक्स वाइफ आलिया के बीच बच्चों की कस्टडी को लेकर चल रहे विवाद की सुनवाई होगी। यह सुनवाई जस्टिस रेवती मोहिते डेरे और शर्मिला देशमुख की बेंच द्वारा की जाएगी। रिपोर्ट्स की मानें तो 30 मार्च को हुई सुनवाई में कोर्ट में कहा था कि दोनों के बच्चों के फ्यूचर को देखते हुए केस की सुनवाई एक बंद कमरे में की जाएगी।

Nawazuddin Siddiqui Case : आपको बता दें, नवाज ने एक्स-वाइफ आलिया और भाई पर मानहानि का केस लगाने और 100 करोड़ रुपए के हर्जाने की डिमांड की थी। इसके बाद उन्होंने सेटलमेंट का ऑफर दिया था। अब इस मामले में बच्चों की कस्टडी को लेकर आज यानी 3 अप्रैल को सुनावाई होनी है। आलिया ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि वह किसी भी हालत में अपने बच्चों की कस्टडी चाहती हैं। जबकि, दूसरी तरफ नवाजुद्दीन के वकील का कहना है कि अभिनेता की ओर से मामले के सेटलमेंट के लिए आलिया को एक लेटर भेजा गया था, लेकिन अब तक उस पर अभिनेता की एक्स वाइफ की ओर से कोई जवाब नहीं आया है।

Next Story