Begin typing your search above and press return to search.
Main Stories

Crime: अंपायर के एक गलत फैसले से चली गई जान, सनकी ने चाकू से ताबड़तोड़ वार कर उतारा मौत के घाट, तनाव के बीच पुलिस ने उठाया ये बड़ा कदम

Sharda Kachhi
3 April 2023 5:43 AM GMT
Crime: अंपायर के एक गलत फैसले से चली गई जान, सनकी ने चाकू से ताबड़तोड़ वार कर उतारा मौत के घाट, तनाव के बीच पुलिस ने उठाया ये बड़ा कदम
x

कटक: ओडिशा में क्रिकेट के मैदान में अंपायर को 'नो बॉल' देना भारी पड़ गया. इस फैसले के बाद एक युवक ने उसकी धारदार चाकू से हत्या कर दी. मामला कटक के महिशिलांदा गांव का है. यहां क्रिकेट मैच खेला जा रहा था. इस दौरान अंपायर ने 'नो बॉल' का फैसला दे दिया. ये बात …

कटक: ओडिशा में क्रिकेट के मैदान में अंपायर को 'नो बॉल' देना भारी पड़ गया. इस फैसले के बाद एक युवक ने उसकी धारदार चाकू से हत्या कर दी. मामला कटक के महिशिलांदा गांव का है. यहां क्रिकेट मैच खेला जा रहा था. इस दौरान अंपायर ने 'नो बॉल' का फैसला दे दिया. ये बात आरोपी को नागवार गुजर गई. मृतक युवक की पहचान महिशिलांदा गांव के लकी राउत (22) के रूप में हुई है. आरोपी को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया.

जानकारी के मुताबिक महिसलांदा में टूर्नामेंट चल रहा था. दोनों टीमें यानी ब्रह्मपुर और शंकरपुर सैकड़ों दर्शकों की मौजूदगी में मैच खेल रही थीं. लेकिन विवाद तब शुरू हुआ, जब अंपायर ने ब्रह्मपुर टीम के खिलाफ गलत फैसला दे दिया. अंपायर के इसी फैसले से गांव का स्मृति रंजन राउत नाम का एक युवक नाराज हो गया. वह अंपायर से बहस करने लगा. धीरे-धीरे विवाद बढ़ता चला गया.

read more: Indian idol 13 winner : ऋषि सिंह बने इंडियन आइडल13 के विनर, ट्रॉफी के साथ मिले 25 लाख और कार, जानें कैसी रही इनकी जर्नी…

इसी दौरान स्मृति रंजन ने मैदान में ही चाकू निकाल लिया और अंपायर पर एक के बाद एक हमले शुरू कर दिए. चाकुओं के वार से अंपायर बुरी तरह से जख्मी हो गया. उसे आनन-फानन में एससीबी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया.

डॉक्टरों ने अंपायर को इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद गांव में तनाव फैल गया. घटना की सूचना पुलिस को दी गई.पुलिस ने बताया कि ऐहतियात के तौर पर गांव में सुरक्षाबलों की एक टुकड़ी को तैनात कर दिया गया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच शुरू कर दी है.

Sharda Kachhi

Sharda Kachhi

    Next Story