Begin typing your search above and press return to search.
Main Stories

RX100 का फिर मचेगा भौकाल? Yamaha ने किया ऐलान! दमदार इंजन और एडवांस फीचर के साथ मार्केट में जल्द ही होगी वापसी...

viplav
2 April 2023 8:58 AM GMT
RX100
x

नई दिल्ली। 1980 की लोकप्रिय बाइक Yamaha RX100 बाइक जल्द ही नए बदलाव के साथ लॉन्च किया जा सकता है। यामाहा ने घोषणा की है कि नेक्स्ट जेनरेशन की आरएक्स 100 को बड़े इंजन और एडवांस फीचर के साथ फिर से लॉन्च किया जाएगा। यामाहा इंडिया के प्रेसिडेंट Ishin Chihana ने कहा है कि आरएक्स100 …

RX100

नई दिल्ली। 1980 की लोकप्रिय बाइक Yamaha RX100 बाइक जल्द ही नए बदलाव के साथ लॉन्च किया जा सकता है। यामाहा ने घोषणा की है कि नेक्स्ट जेनरेशन की आरएक्स 100 को बड़े इंजन और एडवांस फीचर के साथ फिर से लॉन्च किया जाएगा। यामाहा इंडिया के प्रेसिडेंट Ishin Chihana ने कहा है कि आरएक्स100 फिर से दिखाई देगी।

उनके अनुसार, RX100 अपना वर्तमान नाम बनाए रखेगी। इसकी जगह लेने के लिए कोई और मोटरसाइकिल नहीं होगी। कंपनी का कहना है इस बाइक की पहचान को नहीं छिपाया जाएगा और सार्वजनिक रखी जाएगी बात। कंपनी ने yamaha Rx100 को इमिशन नॉर्मस के चलते बंद किया गया था। भारत में आज भी सेकेंड हैंड बाइक डीलर्स पर यह बाइक मौजूद है और भारतीय सड़कों पर भी इसे चलते हुए देखा जा सकता है।

Read More : Yamaha Tricity : लॉन्च हुई तीन पहियों वाली स्कूटर, कई धांसू फीचर्स से है लैस, जानें A2Z डिटेल्स…

90 के दशक में यामाहा आरएक्स 100 युवाओं के दिलों की धड़कन हुआ करती थी। उस दौर में भी Yamaha Rx 100 सिर्फ 7 सेकेंड में 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती थी। अधिकतम रफ्तार की बात की जाए तो Yamaha Rx 100 की 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ सकती थी इसलिए इसको बाइक की रानी भी कहा जाता था।

यामाहा RX100 दमदार इंजन के साथ मार्केट में वापसी की उम्मीद देश में उम्मीद की जा रही है कि नई अपकमिंग आरएक्स100 बाइक को पहले से ज्यादा पॉवरफुल इंजन के साथ लाया जाएगा। वर्तमान समय में कंपनी के पास 125 सीसी इंजन वाला फेमस रेडर 125 मॉडल है।

वहीं, यामाहा के 150cc और 250cc इंजन वाले मॉडल्स भी खूब पसंद किए जाते हैं। इसलिए, उम्मीद है कि अपकमिंग बाइक 125cc से 250cc रेंज के बीच आ सकती है। इस इंजन के साथ RX100 सीधा Royal Ennfield की मोटरसाइकिलों को टक्कर देगी अधिक जानकारी प्राप्त हेतु कम्पनी की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं।

Next Story