Begin typing your search above and press return to search.
Chhattisgarh

Naxal Attack: माओवादियों ने यात्रियों को उतारा नीचे और फिर बस में लगा दी आग, हलक में अटकी रही पैसेंजर्स की सांस, इलाके में अलर्ट

Sharda Kachhi
1 April 2023 9:05 AM GMT
Naxal Attack:
x

Naxal Attack:

Naxal Attack:दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है। दंतेवाड़ा-नारायणपुर जिले के बीच चलने वाली यात्री बस को माओवादियों ने आग के हवाले कर दिया है। बताया जा रहा है कि करीब 25 से 30 की संख्या में पहुंचे माओवादियों ने वारदात की है। Naxal Attack:इलाके में स्थित सुरक्षाबलों के …

Naxal Attack:
Naxal Attack:

Naxal Attack:दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है। दंतेवाड़ा-नारायणपुर जिले के बीच चलने वाली यात्री बस को माओवादियों ने आग के हवाले कर दिया है। बताया जा रहा है कि करीब 25 से 30 की संख्या में पहुंचे माओवादियों ने वारदात की है।

Naxal Attack:इलाके में स्थित सुरक्षाबलों के 2 कैंप के बीच जंगल से होते हुए नक्सली अचानक सड़क पर पहुंचे। यहां यात्री बस को रुकवाकर सारे यात्रियों को नीचे उतारा। फिर डीजल टैंक फोड़कर बस को फूंक दिया है। हालांकि, इस वारदात में सारे यात्री सुरक्षित हैं। मामला मालेवाही थाना क्षेत्र का है।

read more: IndiGo: इंडिगो फ्लाइट में फिर दोहराया काण्ड, नशे में यात्री ने की एयर होस्टेस से बदतमीजी, वजह जान रह जाएंगे सन्न

Naxal Attack:जानकारी के मुताबिक, शनिवार की सुबह बस नारायणपुर से दंतेवाड़ा की तरफ आ रही थी। बस में करीब 20 से ज्यादा यात्री सवार थे। दंतेवाड़ा-नारायणपुर के बीच बारसूर-पल्ली मार्ग पर घोटिया चौक के पास करीब 25 से 30 माओवादी पहले से ही घात लगाकर बैठे हुए थे। जैसे ही बस पहुंची तो माओवादियों ने बस को रुकवाया। सारे यात्रियों को नीचे उतार कर बस को फूंक दिया। वारदात के बाद इलाके में भारी संख्या में बैनर-पोस्टर भी चस्पा किए। साथ ही चालक को भी धमकी दी है कि इस मार्ग पर बस न चलाए।

Naxal Attack:दरअसल, बारसूर-पल्ली मार्ग में स्थित मालेवाही और बोदली कैंप के बीच स्थित घोटिया चौक में नक्सलियों ने वारदात की है। घटना स्थल से दोनों कैंप नजदीक है। वारदात की खबर मिलते ही फोर्स को मौके के लिए रवाना किया गया है। नक्सलियों ने सड़क पर पेड़ की टहनी को काटकर डाल दिया है। अब जवान इलाके की सर्चिंग कर रहे हैं। माओवादियों के लगाए बैनर को भी जवानों ने बरामद कर लिया है।

Next Story