Begin typing your search above and press return to search.
Accident

Big Breaking : कपडा मार्केट में लगी भीषण आग, 800 से ज्यादा दुकान जलकर खाक, आग बुझाने में जुटी 50 से ज्यादा फायर ब्रिगेड की गाड़ियां...

Sharda Kachhi
31 March 2023 5:15 AM GMT
Big Breaking
x

कानपुर : उत्तर प्रदेश के कानपुर में अनवरगंज थाना क्षेत्र के बासमंडी स्थित ए.आर. टावर (रेडीमेड मार्केट) में भीषण आग लग गई है। आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर दमकल की कई गाड़ियां आग बुझाने के प्रयास में जुटी। कानपुर कमिश्नर बीपी जोगदंड ने मौके पर पहुंचे अपने हाथों में कमान …

Big Breakingकानपुर : उत्तर प्रदेश के कानपुर में अनवरगंज थाना क्षेत्र के बासमंडी स्थित ए.आर. टावर (रेडीमेड मार्केट) में भीषण आग लग गई है। आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर दमकल की कई गाड़ियां आग बुझाने के प्रयास में जुटी। कानपुर कमिश्नर बीपी जोगदंड ने मौके पर पहुंचे अपने हाथों में कमान ले ली है।

जानकारी मिलते ही पूरा प्रशासन हरकत में आ गया। सेना, एयरफोर्स, पुलिस और फायर ब्रिगेड के जवानों ने मोर्चा संभाला है। कानपुर, उन्नाव, लखनऊ समेत आस-पास के कई जिलों की 50 से ज्यादा फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने में लगी हैं। होलसेल मार्केट में लगी आग 9 घंटे बाद भी नहीं बुझाई जा सकी है।

READ MORE : Indore Baleshwar Mandir Accident Update : थम नहीं रहा मौतों का आंकड़ा, अब तक बावड़ी से निकाले गए 35 शव, सेना ने संभाला मोर्चा…

800 से ज्यादा दुकानें जली हैं, 20 अरब यानी दो हजार करोड़ से ज्यादा का नुकसान

नफीस टावर में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) है। इस टावर में भी आग लगी है। आग ने बैंक को भी अपनी चपेट में ले लिया है। व्यापारी रवि शंकर दुबे ने बताया कि 800 से ज्यादा दुकानें जली हैं। आग से 20 अरब यानी दो हजार करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ है।तेज हवाओं के कारण आग ने पल भर में ही कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। इसके बाद देखते ही देखते पूरा तीन मंजिला टावर धधकने लगा। इसके बाद आग हमराज कॉम्प्लेक्स, नफीस टावर, अर्जुन कॉम्प्लेक्स, मसूद कॉम्प्लेक्स-1 और मसूद कॉम्प्लेक्स-2 तक फैल गई। इन 6 कॉम्प्लेक्स से आग की लपटें और धुआं अभी भी उठ रहा है।

एक किलोमीटर के एरिया को सील किया गया

कानपुर बांसमंडी में अग्निकांड के चलते करीब 1 किमी का दायरा सील कर दिया गया है। कोपरगंज चौराहा, बांसमंडी चौराहा और डिप्टी पड़ाव चौराहा से बांसमंडी कपड़ा बाजार को जाने वाले सभी रास्तों को बैरिकेड कर दिया गया है।

Next Story