Begin typing your search above and press return to search.
Breaking News

Kuno National Park : भारत की धरती पर 75 साल बाद गुंजी नन्हे चीतों की किलकारी, आशा ने दिया चार शावकों को जन्म, देखें शानदार वीडियों...

Sharda Kachhi
29 March 2023 12:14 PM GMT
Kuno National Park
x

श्योपुर : मध्यप्रदेश के श्योपुर में स्थित कूनो नेशनल पार्क में बुधवार को आशा चीता ने एक साथ चार शावकों को जन्म दिया है. बता दें कि, 75 साल बाद भारत की धरती पर शावकों ने जन्म लिया है. आशा और उसके शावकों को चिकित्सकों की देखरेख में रखा गया है। बता दें कि, नामीबिया …

Kuno National Parkश्योपुर : मध्यप्रदेश के श्योपुर में स्थित कूनो नेशनल पार्क में बुधवार को आशा चीता ने एक साथ चार शावकों को जन्म दिया है. बता दें कि, 75 साल बाद भारत की धरती पर शावकों ने जन्म लिया है. आशा और उसके शावकों को चिकित्सकों की देखरेख में रखा गया है। बता दें कि, नामीबिया से आई मादा चीता सियाया गर्भवती थी और उस पर वन विभाग के अधिकारी और चिकित्सक निगाह रखे हुए थे. आज तड़के सियाया ने जैसे ही शावकों को जन्म दिया और बच्चे कैमरे में कैद हो गए. इसको देखते ही अफसर उसे तलाशने के लिए टीम रवाना हुई. भारत की धरती पर 75 साल बाद यह मौका आया है जब चीते के बच्चों का जन्म हुआ हो. बीते दो दिन पहले एक मादा साशा की मौत हुई थी.

केंद्रीय मंत्री ने दी बधाई
केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र यादव ने बुधवार को ट्वीट कर कहा कि बधाई हो। अमृत काल के दौरान हमारे वन्यजीव संरक्षण के इतिहास में एक महत्वपूर्ण खुशखबरी सामने आई है। उन्होंने कहा कि मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में नामीबिया से भारत लाए गए चीतों में से एक आशा मादा चीता ने चार शावकों को जन्म दिया है। केंद्रीय वन मंत्री ने कहा कि मैं प्रोजेक्ट चीता की पूरी टीम को भारत में चीतों को वापस लाने के उनके अथक प्रयासों और अतीत में की गई एक पारिस्थितिक गलती को सुधारने के उनके प्रयासों के लिए बधाई देता हूं।

Next Story