Begin typing your search above and press return to search.
Political

Karnataka assembly elections: इन्तजार ख़त्म...आज होगा कर्नाटक में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, EC की PC पर सबकी निगाहें

Sharda Kachhi
29 March 2023 3:03 AM GMT
Karnataka assembly elections:
x

Karnataka assembly elections:

Karnataka assembly elections: बेंगलुरु: चुनाव आयोग आज कर्नाटक में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करेगा. 24 मई को विधानसभा का कार्यकाल खत्म हो रहा है. यहां पिछली बार मई 2018 में विधानसभा चुनाव हुए थे. कर्नाटक में 224 विधानसभा सीटें हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 104 सीटों पर जीत हासिल की थी. …

Karnataka assembly elections:
Karnataka assembly elections:

Karnataka assembly elections: बेंगलुरु: चुनाव आयोग आज कर्नाटक में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करेगा. 24 मई को विधानसभा का कार्यकाल खत्म हो रहा है. यहां पिछली बार मई 2018 में विधानसभा चुनाव हुए थे. कर्नाटक में 224 विधानसभा सीटें हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 104 सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं, कांग्रेस ने 80 और जदयू ने 37 सीटें जीती थीं. हालांकि, किसी दल को बहुमत नहीं मिला था.

READ MORE: Health Tips: बैठने का ये तरीका हो सकता है बेहद खतरनाक, छीन सकती है आपके बाप बनने की ख़ुशी, जानिए एक्सपर्ट्स की राय?

Karnataka assembly elections: ऐसे में कांग्रेस और जेडीएस ने मिलकर सरकार बनाई थी. जेडीएस नेता कुमारस्वामी गठबंधन सरकार में मुख्यमंत्री बने थे. लेकिन करीब 14 महीने बाद कई कांग्रेसी विधायकों ने इस्तीफा दे दिया था और बीजेपी के साथ आ गए थे. इससे कुमारस्वामी सरकार गिर गई थी. इसके बाद बीजेपी ने बीएस येदियुरप्पा के नेतृत्व में सरकार बनाई थी. हालांकि, दो साल बाद येदियुरप्पा ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद बसवराज बोम्मई राज्य के सीएम बने.

2018 में किसे कितना मिला था वोट?

कुल सीटें: 224, बहुमत- 123

पार्टी सीटें वोट%
बीजेपी 104 36.35
कांग्रेस 80 38.14
जेडीएस 37 18.3

2013 में कांग्रेस की बनी थी सरकार

Karnataka assembly elections: 2013 में कांग्रेस ने राज्य में धमाकेदार जीत हासिल की थी. तब पार्टी को 122 सीटों पर जीत मिली थी. सिद्धारमैया सीएम बने थे.जबकि जेडीएस और बीजेपी 40-40 सीटों पर सिमट गई थी.

Next Story