Begin typing your search above and press return to search.
Chhattisgarh

CG Political : CM बघेल ने शिवराज सिंह पर किया करारा प्रहार, बोले - अमृतकाल में लोकतंत्र खतरे में है, उनके बयान पर एफआईआर कर देना चाहिए 

viplav
29 March 2023 1:43 PM GMT
CG Political
x

रायपुर। CG Political : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने MP के CM शिवराज चौहान के राजनितिक बयान पर करारा प्रहार किया है। सीएम शिवराज ने बयान दिया था कि देश में अमृतकाल, कांग्रेस में राहु काल वाले है। देश में चल रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सदस्यता खत्म करने वाले मुद्दे …

रायपुर। CG Political : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने MP के CM शिवराज चौहान के राजनितिक बयान पर करारा प्रहार किया है। सीएम शिवराज ने बयान दिया था कि देश में अमृतकाल, कांग्रेस में राहु काल वाले है। देश में चल रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सदस्यता खत्म करने वाले मुद्दे पर सड़क से लेकर संसद में बवाल मचा हुआ है।

जहां एक तरफ पक्ष माफ़ी मंगवाने को लेकर सदन नही चलने दे रहा है। वहीँ अब विपक्ष एकजुट होकर संसद में विरोध कर रहा है। इस बीच मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बयान दिया कि देश में अमृतकाल, कांग्रेस में राहु काल है। जिसे लेकर बुधवार को सीएम भूपेश बघेल ने करारा प्रहार करते हुए कहा कि आज अमृतकाल में लोकतंत्र खतरे में है। विपक्षी दलों को डराने का काम किया जा रहा है।

दिल्ली से लौटने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शिवराज सिंह के बयान पर उन्होंने कहा कि इस बयान पर एफआईआर कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि तमाम एजेंसियों के जरिए विरोधियों को कुलचने का प्रयास किया जा रहा है। अगर अडाणी के बारे में सवाल पूछते है, तो उनकी सदस्यता ली जाएगी, बंगला छीना जाएगा। अदाणी पर सवाल पूछने में सजा भी हो रही है।

वहीं दिल्ली प्रवास की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे से मुलाकात हुई। पार्टी के आगामी कार्यक्रमों को लेकर चर्चा हुई। कांग्रेस के देशव्यापी आंदोलन के बारे में चर्चा हुई है /

viplav

viplav

    Next Story