Begin typing your search above and press return to search.
Crime News

CG Crime : महासमुंद पुलिस को मिली सफलता, 25 किलो गांजा के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार

viplav
29 March 2023 12:42 PM GMT
CG Crime
x

महासमुंद। CG Crime : अवैध गांजा तस्करी करने वालों पर महासमुंद पुलिस ने कार्यवाही की है। सीमावर्ती राज्य ओडिशा से स्कॉर्पियों गाड़ी में गांजा लेकर आरोपी तस्करी कर रहे थे। सूचना पर पुलिस ने जगदीशपुर रोड ओव्हरब्रीज में चेकिंग के दौरान संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। तभी बसना सिटी की ओर …

महासमुंद। CG Crime : अवैध गांजा तस्करी करने वालों पर महासमुंद पुलिस ने कार्यवाही की है। सीमावर्ती राज्य ओडिशा से स्कॉर्पियों गाड़ी में गांजा लेकर आरोपी तस्करी कर रहे थे। सूचना पर पुलिस ने जगदीशपुर रोड ओव्हरब्रीज में चेकिंग के दौरान संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। तभी बसना सिटी की ओर से एक महिन्द्रा कंपनी का वाहन स्कार्पियो क्रं0 CG 05 H 1111 आते दिखा जिसमें दो व्यक्ति सवार थे।

CG Crime : जिन्हें रोककर पुछताछ करने पर गोलमोल जवाब देने लगे एवं उनका हरकत संदिग्ध लगने से संदेह होने पर घेराबंदी कर पकडकर नाम पता पुछने पर वाहन चालक ने अपना

CG Crime : नाम 1. परमेश्वर बरेठ पिता पतिराम बरेठ उम्र 25 साल साकिन अफरीद थाना सारागांव जिला जांजगीर चांपा, तथा पिछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम 2. दिलीप कुमार राठौर पिता नारायण प्रसाद उम्र 32 साल साकिन अफरीद थाना सारागांव जिला जांजगीर छ0ग0 होना बताये जिनके गाडी अंदर से गांजा जैसी गंध आ रही थी

CG Crime : जिसके संबंध में पुछताछ करने पर गाडी अंदर गांजा होना बताये जिनके कब्जे से 01. दो सफेद प्लास्टिक बोरी में भरी हुई मादक पदार्थ गांजा 25 किलो 100 ग्राम, 25 किलो 100 ग्राम, जुमला 50 किलो 200 ग्राम बोरी सहित कीमति 10,00,000 रूपये

महिन्द्रा कंपनी का वाहन स्कार्पियो क्रं0 CG 05 H 1111 कीमती 5,00,000 रूपये 03. दो नग टच स्क्रीन मोबाईल कीमती 10,000 रूपये को जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । अपराध क्रमांक 168/23 धारा 20(ख) एन डी पी एस एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया ।

viplav

viplav

    Next Story