Begin typing your search above and press return to search.
Chhattisgarh

Big Breaking : छत्तीसगढ़ के नए चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा ने ली शपथ, CM भूपेश बघेल समेत कई दिग्गज नेता रहे उपस्थित, देखें Video

naveen sahu
29 March 2023 2:21 PM GMT
Big Breaking
x

रायपुर। Big Breaking : राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुई जिसमें हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा ने शपथ ली। अरूप कुमार गोस्वामी की जगह अब हाइकोर्ट के नए चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा होंगे। शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, मंत्री मोहम्मद अकबर, …

Big Breaking

रायपुर। Big Breaking : राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुई जिसमें हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा ने शपथ ली। अरूप कुमार गोस्वामी की जगह अब हाइकोर्ट के नए चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा होंगे। शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, मंत्री मोहम्मद अकबर, मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम, मंत्री रविंद्र चौबे, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल समेत नेतागण मौजूद रहे। इसके साथ ही एडवोकेट जनरल सतीश चंद्र वर्मा, छत्तीसगढ़ के डीजीपी आईपीएस अशोक जुनेजा, रायपुर रेंज के आईजी अजय यादव सहित कई बड़े पुलिस अधिकारी भी शामिल हुए है।

जस्टिस रमेश सिन्हा को राज्यपाल बिश्वभूषण हरिचंदन ने राजभवन में शपथ दिलाई. इसके साथ ही जस्टिस रमेश सिन्हा छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के 15वें चीफ जस्टिस बन गए हैं. राजभवन में शपथ ग्रहण के पहले चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा का राजधानी रायपुर पहुंचने पर राज्य अतिथि गृह पहुना में स्वागत किया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अलावा मंत्रिमंडल के अन्य सदस्य, छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के जस्टिस व छत्तीसगढ़ सरकार के कई अधिकारी मौजूद थे.

नए चीफ जस्टिस रमेश कुमार सिन्हा इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस थे। उन्होंने सन 1990 में इलाहाबाद विश्वविद्यालय से एलएलबी की डिग्री ली। इसके बाद 8 सितंबर 1990 को अधिवक्ता के रूप में नामांकन करवा वकालत की शुरुआत की थी। इलाहाबाद हाईकोर्ट में प्रैक्टिस करते हुए उन्हें क्रिमिनल व सिविल मैटर में दक्षता हासिल हुई। इन मामलों में दक्ष अधिवक्ता के रूप में काफी प्रसिद्ध हुए।

https://www.facebook.com/watch/?v=889361828796230

21 सालों की वकालत के बाद बार कोटे से 21 नवंबर 2011 को वे इलाहाबाद उच्च न्यायालय में अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में पदस्थ हुए। लगभग 2 साल बाद 6 अगस्त 2013 को उन्होंने स्थायी न्यायाधीश के रूप में इलाहाबाद हाईकोर्ट में काम शुरू किया। वे प्रशासनिक आयोग लखनऊ के सदस्य पद पर भी रहे हैं। उनकी सेवानिवृत्ति की तिथि 4 सितंबर 2026 हैं।

Next Story