Begin typing your search above and press return to search.
Business

Share Market Today : शेयर बाजार दो दिन की तेजी के बाद गिरावट के साथ बंद, Sensex 40 अंक फिसला, ये रहे आज के टॉप लूजर्स और गेनर्स  

viplav
28 March 2023 10:23 AM GMT
Share Market Closing
x

मुंबई। Share Market Today : शेयर बाजार मंगलवार को लाल निशान में बंद हुआ है. सेंसेक्स 40 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 57,613 पर बंद हुआ. इसी तरह निफ्टी भी 34 अंक टूटकर 16951 पर बंद हुआ है. बाजार पर दबाव बनाने का काम अदानी ग्रुप के शेयरों ने किया. अदानी एंटरप्राइसेज और …

Share Market Closing

मुंबई। Share Market Today : शेयर बाजार मंगलवार को लाल निशान में बंद हुआ है. सेंसेक्स 40 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 57,613 पर बंद हुआ. इसी तरह निफ्टी भी 34 अंक टूटकर 16951 पर बंद हुआ है. बाजार पर दबाव बनाने का काम अदानी ग्रुप के शेयरों ने किया. अदानी एंटरप्राइसेज और अदानी पोर्ट्स के शेयरों में 8 फीसदी तक की नरमी रही. ओवरऑल गिरावट में ऑटो और रियल्टी स्टॉक्स आगे रहे.

आज सुबह मार्केट हल्की मजबूती के साथ खुले. सेंसेक्स ने शुरुआती कारोबार में 57,949 का इंट्राडे हाई बनाया. लेकिन तेज गिराटव के चलते 57,494 तक फिसल गया. इंडेक्स में शामिल 30 में से 19 शेयर गिरकर बंद हुए. इसमें टेक महिंद्रा का शेयर 2.9% टूटा, जो टॉप लूजर भी है.

इंडेक्स में चढ़ने वाले स्टॉक्स

शेयर तेजी
UPL +1.70%
IndusInd Bank +1.50%
COAL India +1.30%
Hindalco +1%

इंडेक्स में गिरने वाले स्टॉक्स

शेयर गिरावट

Adani Ent -6.20%
Adani Port - 5.20%
Tech Mahindra -3%
Hero Moto -2.20%

Next Story