Begin typing your search above and press return to search.
Business

Gold-Silver Rates Today : अब फिर महंगा हो गया सोना, चांदी की कीमतों में भी आई तेजी, जाने लेटेस्ट रेट

viplav
28 March 2023 10:38 AM GMT
Gold-Silver Rates Today : अब फिर महंगा हो गया सोना, चांदी की कीमतों में भी आई तेजी, जाने लेटेस्ट रेट
x

नई दिल्ली। Gold-Silver Rates Today : सोने और चांदी की कीमत में प‍िछले कुछ समय से उठा-पटक का दौर बना हुआ है. दोनों कीमती धातुओं में प‍िछले द‍िनों जबरदस्‍त तेजी देखी गई थी. लेक‍िन उसके बाद इसमें ग‍िरावट चल रही है. अगस्‍त 2020 में 56,200 का र‍िकॉर्ड बनाने वाला सोना इस साल एक बार …

नई दिल्ली। Gold-Silver Rates Today : सोने और चांदी की कीमत में प‍िछले कुछ समय से उठा-पटक का दौर बना हुआ है. दोनों कीमती धातुओं में प‍िछले द‍िनों जबरदस्‍त तेजी देखी गई थी. लेक‍िन उसके बाद इसमें ग‍िरावट चल रही है. अगस्‍त 2020 में 56,200 का र‍िकॉर्ड बनाने वाला सोना इस साल एक बार तो 60,000 के पार चला गया.

Gold-Silver Rates Today : लेक‍िन अब फ‍िर इसमें ग‍िरावट देखी जा रही है. मार्केट एक्‍सपर्ट इस साल द‍िवाली पर सोने के रेट 65,000 रुपये पर पहुंचने की उम्‍मीद कर रहे हैं. वहीं, चांदी का भाव भी 80000 रुपये के स्‍तर पर पहुंच सकता है.

चार हजार रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम की तेजी
Gold-Silver Rates Today : फरवरी के आख‍िरी हफ्ते में गोल्‍ड का रेट 55,000 रुपये पर पहुंच गया था. लेक‍िन अब मार्च के आख‍िरी हफ्ते में यह करीब 59,000 पर चल रहा है. यानी एक महीने में ही सोने में चार हजार रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम की तेजी आई है. फरवरी के आख‍िर में चांदी लुढ़ककर 61,000 रुपये के लेवल पर पहुंच गई थी. लेक‍िन अब इसमें भी तेजी देखी जा रही है और यह 70,000 रुपये के करीब कारोबार कर रही है. दुन‍ियाभर के बाजार में मंदी की आशंका के बीच सोने और चांदी में उठा-पटक का दौर बना हुआ है.

MCX पर सोने और चांदी में तेजी
Gold-Silver Rates Today : मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर मंगलवार को सोने और चांदी दोनों में ही तेजी का रुख देखा गया. मंगलवार सुबह सोना 92 रुपये चढ़कर 58618 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम और चांदी 48 रुपये की तेजी के साथ 70190 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर ट्रेड करते देखी गई. इससे पहले सोमवार को सोना 58526 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम और चांदी 69926 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर बंद हुई थी.

सर्राफा बाजार में सोना-चांदी पर तेजी
Gold-Silver Rates Today : सर्राफा बाजार के दाम इंडिया बुलियंस एसोसिएशन (https://ibjarates.com) की तरफ से रोजाना जारी क‍िये जाते हैं. सोमवार को 24 कैरेट गोल्‍ड 58892 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम के स्‍तर पर बंद हुआ. चांदी में भी सोमवार को ग‍िरावट देखी गई थी और यह 69369 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर बंद हुई थी. सोमवार शाम को 23 कैरेट वाला सोना 58657, 22 कैरेट वाला 53945 और 20 कैरेट वाला 44169 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर पहुंच गया.

Next Story