Begin typing your search above and press return to search.
Automobiles

Maruti को पछाड़ रेस में आगे निकली Kia? इस सस्ती गाड़ी की खूबियों ने सबको चटाई धूल! खरीदने से पहले एक क्लिक में जान लें पूरी डिटेल

Sharda Kachhi
27 March 2023 6:17 AM GMT
Maruti को पछाड़ रेस में आगे निकली Kia? इस सस्ती गाड़ी की खूबियों ने सबको चटाई धूल! खरीदने से पहले एक क्लिक में जान लें पूरी डिटेल
x

Maruti MPV: अगर आप नई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. मारुति सुजुकी XL6 वर्तमान में NEXA प्रीमियम डीलरशिप नेटवर्क के माध्यम से बेची जाने वाली एकमात्र MPV है. यह 6-सीटर लेआउट में आती है. कंपनी ने फरवरी 2023 में XL6 MPV की 2108 यूनिट्स …

Maruti MPV: अगर आप नई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. मारुति सुजुकी XL6 वर्तमान में NEXA प्रीमियम डीलरशिप नेटवर्क के माध्यम से बेची जाने वाली एकमात्र MPV है. यह 6-सीटर लेआउट में आती है. कंपनी ने फरवरी 2023 में XL6 MPV की 2108 यूनिट्स की बिक्री की है जबकि पिछले साल इसी महीने में 2,582 यूनिट्स की बिक्री हुई थी.

Maruti Suzuki XL6: भारत में पिछले कुछ समय में मल्टी पर्पज व्हीकल्स (MPV) की डिमांड बढ़ी है. बीते फरवरी महीने की बात करें तो एमपीवी सेगमेंट में सबसे ज्यादा मारुति सुजुकी अर्टिगा की बिक्री हुई है. वहीं, इसके अलावा, सबसे ज्यादा बिकी टॉप-5 कारों में किआ कैरेंस, टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस, रेनो ट्राइबर और मारुति सुजुकी XL6 रही है. इनमें अर्टिगा और ट्राइबर के मुकाबले किआ कैरेंस, टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस और मारुति सुजुकी XL6, तीनों को प्रीमियम एमपीवी कहा जा सकता है. इन तीनों में भी किआ कैरेंस और मारुति सुजुकी XL6 करीबी मुकाबले वाली एमपीवी हैं. तो चलिए इनके बिक्री आंकड़ों पर नजर डालते हैं.

READ MORE: Coronavirus in india: कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों में भारी उछाल! एक ही हफ्ते में बढ़े 78% मरीज, आज राष्ट्रव्यापी मॉक ड्रिल के लिए मीटिंग करेंगे स्वास्थ्य सचिव

मारुति सुजुकी XL6 वर्तमान में NEXA प्रीमियम डीलरशिप नेटवर्क के माध्यम से बेची जाने वाली एकमात्र MPV है. यह 6-सीटर लेआउट में आती है. कंपनी ने फरवरी 2023 में XL6 MPV की 2108 यूनिट्स की बिक्री की है जबकि पिछले साल इसी महीने में 2,582 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. यानी, इसकी बिक्री में 18.36% की गिरावट आई है. फरवरी 2023 में सबसे ज्यादा बिकी टॉप-5 एमपीवी की लिस्ट में यह पांचवें नंबर पर है.

बाजार में मारुति सुजुकी XL6 को टक्कर देने वाली किआ कैरेंस दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली एमपीवी रही है. यह 6 और 7, दोनों सीटिंग लेआउट में आती है. फरवरी 2023 में Kia Carens की 6,248 यूनिट्स बिकी हैं, जो मारुति सुजुकी XL6 की बिक्री से काफी ज्यादा है. ऐसे में कहा जा सकता है कि लोगों के बीच मारुति सुजुकी XL6 के मुकाबले किआ कैरेंस ज्यादा बेहतर पकड़ बना चुकी है.

दोनों की कीमत की बात करें तो किआ कैरेंस की प्राइस रेंज 10.45 लाख रुपये से 18.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, पैन इंडिया) के बीच है. वहीं, मारुति सुजुकी XL6 की प्राइस रेंज 11.41 लाख रुपये से 14.67 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है.

Next Story