Begin typing your search above and press return to search.
Chhattisgarh

Crime : मवेशियों की तस्करी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह पर झगड़ाखांड पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 4 मवेशी तस्कर गिरफ्तार, माजदा वाहन जब्त

naveen sahu
27 March 2023 5:33 PM GMT
Crime : मवेशियों की तस्करी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह पर झगड़ाखांड पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 4 मवेशी तस्कर गिरफ्तार, माजदा वाहन जब्त
x

एस के मिनोचा, एमसीबी। Crime : जिले की झगड़ाखांड पुलिस ने 4 मवेशी तस्करों को गिरफ्तार कर तस्करी में प्रयुक्त किए जा रहे वाहन स्वराज माजदा को जप्त कर लिया है। उपरोक्त संबंध में पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार टी. आर. कोशिमा पुलिस अधीक्षक जिला एमसीबी छ.ग. के द्वारा जिला में अवैध कार्यों …

एस के मिनोचा, एमसीबी। Crime : जिले की झगड़ाखांड पुलिस ने 4 मवेशी तस्करों को गिरफ्तार कर तस्करी में प्रयुक्त किए जा रहे वाहन स्वराज माजदा को जप्त कर लिया है। उपरोक्त संबंध में पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार टी. आर. कोशिमा पुलिस अधीक्षक जिला एमसीबी छ.ग. के द्वारा जिला में अवैध कार्यों की रोकथाम एवं अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किये जाने पर निमेश बरैय्या अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तथा राकेश कुर्रे पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मनेन्द्रगढ़ के मार्गदर्शन में झगराखाण्ड क्षेत्र अंतर्गत अवैध कार्यों की रोकथाम एवं अंकुश लगाने हेतु सतत निगाह रखते हुए सधन पेट्रोलिंग एवं गस्त की जा रही थी।

दिनांक 27.03.2023 के 00.30 बजे रात्रि थाना झगराखाण्ड के पुलिस द्वारा रात्रि गस्त किया जा रहा था गस्त के दौरान एक सफेद रंग का वाहन स्वराज माजदा 5252 क्रमांक MP53 GA3306 जो काफी तेज रफ्तार से आते दिखा वा पुलिस की गाड़ी को देखते ही उक्त वाहन का चालक वाहन को काफी तेज रफ्तार एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए बैक किया जिसके परिणाम स्वरूप वाहन रेल्वे फाटक के पास स्थित लक्ष्मी सिंह के घर को तोड़ते हुए टकरा कर रुक गया एवं वाहन में सवार आरोपीगण मौके से भाग निकले,उक्त वाहन जो नीले रंग के तिरपाल से ढका हुआ था,तिरपाल हटा कर देखने पर डाला में 06 नग भैंस व भैंसा को ठूंस ठूंस कर काफी क्रूरता पूर्वक क्षमता से अधिक भर कर बांध कर रखा गया था। जिसे देख तत्काल आस पास पता तलाश करने पर घटना स्थल से कुछ दूरी पर झाडी में कुछ व्यक्ति छुपे हुए मिले जिन्हेंघेराबंदी कर पकड़ा गया।

आरोपीगण रामसुजान गुप्ता आ० दिवाकर प्रसाद गुप्ता उम्र 20 वर्ष सा० दादर थाना पथरौला जिला सीधी म०प्र०, सज्जाद कुरैशी आ० मो० वैस कुरैशी उम्र 22 वर्ष, सैफ कुरैशी आO नफीस अहमद उम्र 25 वर्ष, साहिल कुरैशी आ० नफीस अहमद उम्र 23 वर्ष सभी निवासी वार्ड नं 01,गेल्हाझरिया नार्थ झगराखाण्ड थाना झगराखाण्ड जिला एमसीबी छ.ग. के कब्जे से एक स्वराज माजदा 5252 वाहन क्रमांक MP53 GA 3306 कीमत लगभग 500000/- रूपये जिसमें लदे 03 नग भैंसा व 03 नग भैंस कीमती लगभग 300000/- रुपये कुल कीमत 800000/- रुपये जप्त कर आरोपीगणों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। सम्पूर्ण कार्यवाही में निरी. दिपेश सैनी, सउनि एल.सी. कश्यप,प्र0आर0 संतोष सिंह, प्र0आर0 अशोक मलिक, आर0 मुरारी सिंह, दीप तिवारी, नीरज पढियार, आजू राम मोर्चे की सराहनीय भूमिका रही।

Next Story