Begin typing your search above and press return to search.
Main Stories

Budget Friendly Smartphone Launch : कम कीमत वाला शानदार स्मार्टफोन लॉन्च, कई तगड़े फीचर्स से है लेस, जाने पूरी डिटेल्स  

viplav
27 March 2023 1:25 PM GMT
Budget Friendly Smartphone Launch
x

नई दिल्ली। Budget Friendly Smartphone Launch : स्मार्टफोन निर्मार्ता कंपनी इंफीनिक्स ने हमेशा से बजट सेगमेंट को टारगेट किया है. इनफिनिक्स इंडिया ने आज नया स्मार्टफोन Infinix Hot 30i कर दिया है। बजट फ्रैंडली सेगमेंट में उतारे गए 4G स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का कैमरा, 6.60 इंच का डिस्प्ले और 16 GB एक्सपेंडेबल रैम दी …

Infinix Hot 30i

नई दिल्ली। Budget Friendly Smartphone Launch : स्मार्टफोन निर्मार्ता कंपनी इंफीनिक्स ने हमेशा से बजट सेगमेंट को टारगेट किया है. इनफिनिक्स इंडिया ने आज नया स्मार्टफोन Infinix Hot 30i कर दिया है। बजट फ्रैंडली सेगमेंट में उतारे गए 4G स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का कैमरा, 6.60 इंच का डिस्प्ले और 16 GB एक्सपेंडेबल रैम दी गई है।

फोन के बैक पैनल पर डायमंड कट डिजाइन मिलता है जो कुछ हद तक रियलमी (Realme) के पुराने नंबर सीरीज वाले स्मार्टफोन्स के जैसा है। इनफिनिक्स हॉट 30i रियलमी (Realme) और रेडमी (Redmi) के सस्ते स्मार्टफोन्स को चुनौती देगा।

इनफिनिक्स होट 30i : प्राइस और अवेलेबलिटी

कंपनी ने इस स्मार्टफोन को 8GB रैम + 128GB स्टोरेज के साथ सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया है और इसकी प्राइस 8,999 रुपए रखी है। ये स्पेशल लॉन्च प्राइस है। ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर फोन की प्री बुकिंग शुरू हो चुकी है।

बायर्स इसे 3 अपैल से खरीद सकेंगे। इसे फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड के जरिए खरीदने वाले बायर्स को 5% का कैशबैक और एक्सचेंज बोनस ऑफर दिया जा रहा है। स्मार्टफोन डायमंड वाइट, ग्लेशियर ब्लू और मिरर ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ आता है।

इनफिनिक्स होट 30i : स्पेसिफिकेशन

  • कैमरा : इनफिनिक्स होट 30i में रियर पैनल पर उपरी दाईं ओर डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP सेंसर के साथ AI लेंस शामिल है। वहीं वीडियो कॉल और सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसके साथ फ्रंट फ्लैश लाइट भी दी गई है।
  • स्टोरेज: हॉट 30i में दी गई वचुर्अल रैम की पावर फोन को सेग्मेंट में अन्य फोन से कहीं आगे ले जाती है। इसकी रैम को 16GB तक बढ़ाया जा सकता है। वहीं स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड की मदद से 1 TB तक बढ़ाया जा सकता है।
  • डिस्प्ले : हेंडसैट में 6.6 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है। ये डिस्प्ले LCD पैनल पर बनी है जो 90Hz रिफ्रेश रेट और 180Hz टच सेंपलिंग रेट के साथ काम करती है। स्क्रीन के कॉर्नर बेजल से लेस हैं और फोन के नीचे चौड़ा चिन पार्ट दिया गया है। डिस्प्ले के उपरी ओर ‘U’ वाला नॉच मौजूद है।
  • हार्डवेयर : फोन में प्रोसेसिंग के लिए 2.3 गीगाहर्ट्ज क्लॉक स्पीड वाला मीडियाटेक ही​लियो जी37 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस फोन में माली-G57 UPU मिलता है।
  • ऑपरिग सिस्टम : इनफिनिक्स हॉट 30i एंड्रॉयड 12 बेस्ड XOS (ऑपरेटिंग सिस्टम) 12 पर काम करता है।
  • बैटरी : फोन में पावर बैकअप के लिए 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो 10W फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस है।
  • सिक्योरिटी के लिए फोन के साइड पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
  • कनेक्टिविटी : फोन में डुअल सिम, 4G LTE, 3.5mm जैक और अन्य बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स भी मिलते हैं।
Next Story