Begin typing your search above and press return to search.
Breaking News

Karauli Baba : करौली बाबा के बढ़े भाव, अब हवन के लिए देने होंगे डेढ़ लाख नही बल्कि ढाई लाख रूपए, बोले - जैसे डॉक्टर को फीस देते हो, वैसे ही...

Sharda Kachhi
26 March 2023 9:25 AM GMT
Karauli Baba
x

Karauli Baba : कानपुर के बिधनू के लवकुश आश्रम में डॉक्टर की पिटाई के बाद चर्चा में आए करौली बाबा डॉ. संतोष सिंह भदौरिया ने शुक्रवार को भक्तों के सामने एलान किया कि उनके यहां एक दिवसीय हवन की फीस अब 2.51 लाख रुपये होगी। अबतक इसकी कीमत डेढ़ लाख रुपये थी। करौली बाबा संतोष …

Karauli BabaKarauli Baba : कानपुर के बिधनू के लवकुश आश्रम में डॉक्टर की पिटाई के बाद चर्चा में आए करौली बाबा डॉ. संतोष सिंह भदौरिया ने शुक्रवार को भक्तों के सामने एलान किया कि उनके यहां एक दिवसीय हवन की फीस अब 2.51 लाख रुपये होगी। अबतक इसकी कीमत डेढ़ लाख रुपये थी। करौली बाबा संतोष सिंह भदौरिया ने ऐलान किया कि उनके यहां एक दिवसीय हवन की फीस अब 2.51 लाख रुपये होगी। हालांकि, अभी तक यह फीस 1.51 लाख रुपए थी। दरअसल, करौली बाबा के आश्रम में पहुंचे मीडिया कर्मियों ने भक्तों से ली जा रही भारीभरकम फीस को लेकर सवाल किया। तो करौली बाबा संतोष सिंह भदौरिया ने कहा कि लोग डॉक्टर को भी इलाज के लिए फीस देते हैं। असाध्य रोगों के लिए वह लाखों रुपये खर्च करते हैं, वैसे ही यहां भी फीस लगती है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, करौबी बाबा संतोष सिंह भदौरिया ने इस दौरान हॉल में बैठे करीब 200 भक्तों के बीच में माइक से ऐलान किया कि त्वरित लाभ के लिए किए जाने वाले एक दिवसीय हवन के लिए अब से 2.51 लाख रुपये की फीस देनी होगी। हालांकि, अभी तक यह फीस 1.51 लाख रुपए थी। करौली सरकार ने शुक्रवार को दरबार से ऐलान करते हुए कहा कि यह फीस अप्रैल महीने से ली जाएगी। तो वहीं, करौली सरकार द्वारा एकाएक फीस बढ़ाए जाने पर कुछ भक्तों का कहना है कि बाबा ने ऐसा गुस्से में कहा है।

READ MORE : New Jeevan Shanti Policy: LIC की इस स्कीम में एक बार करें निवेश और हर महीने पाएं तगड़ी पेंशन! संवर जाएगा जीवन-नहीं आएगी कोई परेशानी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले तीन सालों में आडंबर का दरबार लगाकर करौली बाबा संतोष सिंह भदौरिया ने अकूत संपत्ति बना ली और उनका दरबार 14 एकड़ में फैल गया है। बाबा अपने आश्रम में झाड़-फूंक, तंत्र-मंत्र और हवन करके लग्जरी जिंदगी जी रहा है, लेकिन बाबा के ही कुछ भक्तों ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। वहीं, पुलिस भी अब बाबा के खिलाफ बड़ा एक्शन लेने के मूड में है। ऐसा बताया जा रहा है कि करौली धाम आश्रम और उसके आसपास के इलाके में खुफिया विभाग (LIU) के सदस्य सक्रिय है।

Next Story