Begin typing your search above and press return to search.
Main Stories

IAS Interview Questions: वो कौन सी चीज है, जो पति और पत्नी रात को ही लेना पसंद करते हैं? आईएएस इंटरव्यू के ऐसे सवाल सुनकर चकरा जाएगा माथा! जानिए सही जवाब

Sharda Kachhi
26 March 2023 6:14 AM GMT
IAS Interview Questions:
x

IAS Interview Questions:

IAS Interview Questions: हर यूथ की ख्वाहिश होती है कि वो यूपीएससी एग्जाम क्रैक करे। सभी परीक्षाओं में UPSC की परीक्षा सबसे कठिन परीक्षा मानी जाती है। यह परीक्षा जितनी कठिन होती है, उससे कहीं ज्यादा कठिन इस परीक्षा का इंटरव्यू होता है। IAS Interview Questions: इस परीक्षा के इंटरव्यू में सवालों को इस तरह …

IAS Interview Questions:
IAS Interview Questions:

IAS Interview Questions: हर यूथ की ख्वाहिश होती है कि वो यूपीएससी एग्जाम क्रैक करे। सभी परीक्षाओं में UPSC की परीक्षा सबसे कठिन परीक्षा मानी जाती है। यह परीक्षा जितनी कठिन होती है, उससे कहीं ज्यादा कठिन इस परीक्षा का इंटरव्यू होता है।

IAS Interview Questions: इस परीक्षा के इंटरव्यू में सवालों को इस तरह घूमा कर पूछा जाता हैं कि अच्छे अच्छे कैंडिडेट कंफ्यूज हो जाते है और वह सरल से सवाल का गलत उत्तर दे बैठते है। ये सवाल कैंडिडेट का आईक्यू लेवल चेक करने के लिए किए जाते हैं. यहां कुछ इसी प्रकार के सवाल दिए गए हैं. जिससे आपको अंदाजा लग सके की यूपीएससी इंटरव्यू में इस तरह के सवाल पूछे जा सकते हैं।

READ MORE: Madhuri Dixit: डॉ. नेने से शादी कर पछता रही हैं माधुरी दीक्षित? किराए के घर में गुजारा करने को मजबूर हैं एक्ट्रेस?

सवाल : लड़की सारे कपडे कब उतारती है ?
जवाब : एक लड़की कपडे सूख जाने के बाद ही अपने सारे कपडे तार से उतारती है सर।

सवाल : ऐसी कौन सी चीज है जो हमें एक बार फ्री मिलती है लेकिन दूसरी बार नहीं?
जवाब : दांत

सवाल: वह कौन सी चीज है जो हर चीज का स्वाद जीभ से नहीं अपने पैरों से लेता है?
जवाब: तितली

सवाल : अगर मैं आपकी बहन के साथ भाग जाऊं, तो आप क्या करेंगे?
जवाब : मुझे बहुत खुश होगी, क्योंकि मैं अपनी बहन के लिए आपसे बेहतर मैच नहीं ढूंढ सकता।

सवाल: मनुष्य के शरीर का कौन सा अंग है जो हर दो महीने में बदलता रहता है?
जवाब: आइब्रो यानी भौंहे

सवाल : अगर एक लड़का एक लड़की को प्रपोस करता है तो प्रपोस करना क्या अपराध की श्रेणी में आएगा?
जवाब : नही सर। आईपीसी के किसी भी सेक्‍शन में प्रपोज करने को अपराध की श्रेणी में नहीं रखा गया है।

सवाल: ऐसा कौन सा जीव है, जिसका सर कट जाने के बाद भी वह कई दिनों तक जिंदा रह सकता है?
जवाब: कॉकरोच.

सवाल : वकील काले रंग का कोट ही क्यों पहनते है?
जवाब : काला कोट अनुशासन और आत्मविश्वास दर्शाता है।

सवाल: इंडिया का सबसे महंगा शहर कौन सा है?
जवाब: मुंबई.

सवाल : दो जुड़वां बच्चे मई में पैदा हुए थे, लेकिन उनके जन्मदिन जून में हैं। यह कैसे संभव है?
जवाब : मई शहर का नाम है।

सवाल: पेट्रोल पंप पर कैसे कपड़े नहीं पहनने चाहिए?
जवाब: सिंथेटिक.

सवाल : एक आदमी आठ दिन बिना नींद कैसे रह सकता है?
जवाब : वह रात में सोता है

सवाल: रेलवे में लगे W/L बोर्ड का क्या मतलब है?
उत्तर: W/L के जहां बोर्ड लगे होते हैं वहां चालक को हॉर्न बजाना पड़ता है.

Next Story