Begin typing your search above and press return to search.
Main Stories

Maruti Brezza Launch : लॉन्च हुई मारुति की ये जबरदस्त कार, शुरुआती कीमत मात्र इतनी, दमदार फीचर्स के आप भी हो जाएंगे दीवाने...

naveen sahu
25 March 2023 11:07 AM GMT
Maruti Brezza Launch
x

नई दिल्ली। मारुति ने एसयूवी मारुति ब्रेजा (Maruti Brezza Launch) को लॉन्च कर दिया। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार मारुति सुजुकी ने ब्रेजा के फैक्ट्री फिटेड एस-सीएनजी टेक्नॉलजी के साथ पेश कर दिया है और इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 9.14 लाख रुपये रखी गई है। ब्रेजा सीएनजी की माइलेज 25.51 Km/Kg की है। Read  …

Maruti Brezza Launch

नई दिल्ली। मारुति ने एसयूवी मारुति ब्रेजा (Maruti Brezza Launch) को लॉन्च कर दिया। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार मारुति सुजुकी ने ब्रेजा के फैक्ट्री फिटेड एस-सीएनजी टेक्नॉलजी के साथ पेश कर दिया है और इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 9.14 लाख रुपये रखी गई है। ब्रेजा सीएनजी की माइलेज 25.51 Km/Kg की है।

Read More : Price Hike : Maruti Suzuki ने ग्राहकों को दिया झटका! कीमतों में बढ़ोतरी का किया ऐलान, दो महीने में दूसरी बार कंपनी ने बढ़ाई कीमतें

ब्रेजा सीएनजी इंडियन मार्केट में टाटा नेक्सॉन और हुंडई वेन्यू जैसी पॉपुलर एसयूवी के लिए सबसे बड़े खतरे के रूप में सामने आई है, क्योंकि लोगों को सीएनजी एसयूवी का लंबे समय से इंतजार था। चलिए, आपको ब्रेजा एस-सीएनजी के सभी वेरिएंट की कीमतें बताते हैं।

इंजन और कलर ऑप्शन
ब्रेजा S-CNG में पेट्रोल वैरिएंट की तरह ही K-सीरीज का 1.5 लीटर डुअल जेट, डुअल VVT बाई-फ्यूल इंजन दिया गया है। ये इंजन सीएनजी मोड पर 87.7 PS की पावर और 121.5 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है, वहीं पेट्रोल मोड पर 100.6 PS का मैक्सिमम पावर और 136.5Nm का टॉर्क जनरेटक करता है।

इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक (AMT) गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है। ब्रेजा S-CNG स्प्लेंडिड सिल्वर, सिजलिंग रेड, एक्ज्यूबेरेंट ब्लू, पियर्ल आर्कटिक वाइट और मेग्मा ग्रे कलर ऑप्शन के साथ आती है।

Read More : Maruti Brezza CNG हुई लॉन्च, धाँसू फीचर्स के साथ इन गाड़ियों को देगी मात, जानिए A2Z डिटेल?

फीचर्स
मारुति ब्रेजा कई हाई-टेक फीचर्स के साथ आती है। इनमें एंड्रॉयड ऑटो, एपल कार प्ले के साथ 9.0 इंच का बड़ा स्मार्टप्ले प्रो+ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है। ऐप सपोर्ट के जरिए 40 से ज्यादा कनेक्टेड फंक्शन भी दिए गए हैं। हाई-टेक फीचर्स में एक इलेक्ट्रिक सनरूफ, एक हेड-अप डिस्प्ले (HUD), 6 एयरबैग, 360-डिग्री पार्किंग कैमरा जैसे एडवान्स्ड फीचर भी मिलते हैं।

डिजाइन
इस एसयूवी में नया डिजाइन किया गया ग्रिल, ट्विन C-आकार के LED DRL हैं। वहीं नए ऑल-LED हेडलैंप, स्किड प्लेट के साथ अपडेटेड फ्रंट और रियर बंपर, नए ड्यूल-टोन अलॉय व्हील और LED टेललैंप भी हैं।

Next Story