Begin typing your search above and press return to search.
NATIONAL

"टूटे दिल का मुआवजा" Girlfriend ने दिया धोखा तो Boyfriend को मिला 25 हजार...

Sharda Kachhi
24 March 2023 7:11 AM GMT
Girlfriend
x

नई दिल्ली : वैसे तो आज के ज़माने में कई लोगों का प्यार अधूरा रह जाता है, और इसे हम ब्रेकअप का नाम देते है और अक्सर अधूरे प्यार और ब्रेकअप के बढ़ले मिलता है दुःख, दर्द और ढेर सारा डिप्रेशन लेकिन क्या आपने कभी ब्रेकअप के बदले 25 हजार रूपए मिलते देखा या सुना …

Girlfriend नई दिल्ली : वैसे तो आज के ज़माने में कई लोगों का प्यार अधूरा रह जाता है, और इसे हम ब्रेकअप का नाम देते है और अक्सर अधूरे प्यार और ब्रेकअप के बढ़ले मिलता है दुःख, दर्द और ढेर सारा डिप्रेशन लेकिन क्या आपने कभी ब्रेकअप के बदले 25 हजार रूपए मिलते देखा या सुना है, क्यों चौंक गए लेकिन ये बिल्कुल सही है

दरअसल, एक युवक-युवती ने रिलेशनशिप में रहते हुए एक निवेश किया। उसके तहत अगर दोनों में से कोई एक, दूसरे को धोखा देता है तो भैया.. निवेश का सारा पैसा पीड़ित को मिलेगा। अब शख्स का यह ट्वीट इंटरनेट पर छा चुका है, जिसमे तमाम सोशल मीडिया यूजर्स इस पर प्रतिक्रिया भी दे रहे है। एक यूजर ने पूछा – क्या कीजिएगा इतनी धनराशि का। वहीं दूसरे ने टिप्पणी की – लड़कियों के लिए कोई स्कोप है क्या HIF में? इसी तरह कुछ यूजर्स ने कहा कि कहां से लाते हैं लोग ऐसे-ऐसे आइडियाज। …तो एक बंदे ने इसे ‘मोहब्बत का मुआवजा’ कह दिया।

बुधवार, 15 मार्च को ट्विटर यूजर प्रतीक (@Prateek_Aaryan) ने एक दिलचस्प खुलासा किया। उन्होंने बताया-मुझे 25,000 रुपये मिले, क्योंकि मेरी गर्लफ्रेंड ने मुझे धोखा दिया। जब हमारे रिश्ते की शुरुआत हुई थी तो हमने एक ज्वाइंट अकाउंट खुलवाया और हर महीने उसमें 500 रुपये जमा किए। इसको लेकर हमारे बीच एक करार हुआ कि जो भी धोखा देगा तो इस अकाउंट का सारा पैसा दूसरे को मिलेगा। इस रकम को उन्होंने ‘हार्टब्रेक इंश्योरेंस फंड’ (HIF) कहा। इतना ही नहीं, प्रतीक ने एक और ट्वीट कर लिखा- महिलाओं को क्यों लगता है कि उन्हें रिलेशनशिप में हार्टब्रेक इंश्योरेंस फंड का लाभ मिल सकता है। यह करार केवल लॉयल (वफादार) लोगों के लिए है।

Next Story