Jio Rechage : जिओ लाया धांसू ऑफर, अब भूल जाए हर महीने रिचार्ज करने की टेंशन, पूरे साल लें हाई स्पीड इंटरनेट और कालिंग का मजा, जानें कैसे…

Jio Rechageनई दिल्ली : Jio Rechage देश की जानी मानी टेलीकॉम कंपनियों में शुमार जियो हमेशा धमाल मचाते रहती है। इसके धमाल के आगे बाकी बड़ी कंपनियां पानी भरने लगते हैं। कई कंपनियों जियो की चुनौतियों से घबरा कर बोरिया बिस्तरा समेटने लग जाते हैं। जियो अपने ग्राहकों के लिए एक बार फिर धमाल आॅफर लेकर आयी है।

Jio Rechage जानी मानी कंपनी जियो यूजर्स के लिए मंथली और सालभर वाले रिचार्ज प्लान लायी है। आज हम इस प्लान की खासियत आपसे साझा करने जा रहे हैं। इस प्लान में यूजर के लिए ढेर सारी बेनिफिट्स हैं। हम जिस प्लान की बात कर रहे हैं। उसमें यूजर्स के लिए सही विकल्प रहेगा। जो मोबाइल डाटा का कम इस्तेमाल करते हैं और कॉलिंग के लिए अपने फोन का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं। आइये इस प्लान के बारे में जानते हैं।

कंपनी अपने कस्टमर्स को सालभर के प्लान में 336 दिनों की वैलिडिटी देने जा रही है। इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड कालिंग की सुविधा मिल रही है। इस प्लान में यूजर्स को कुल 24जीबी डाटा दिया जा रहा है। जिसे 2जीबी डाटा/ 28 दिन के हिसाब से 12 साइकिल्स में बाटा गया है। कंपनी इस प्लान को केवल जियो फोन कस्टमर को देने जा रही है। इसके अलावा इस फोन में 50 रटर भी 20 दिनों के लिए दिया जा रहा है। कॉम्प्लिमेंटरी के रुप में कस्टमर को Jio Apps सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है। एक बार डाटा खत्म होने के बाद स्पीड 64केबीपीएस रह जाती है।

मार्केट में कंपनी के ऐसे कई धूम मचा रहे हैं। जो जियो फोन यूजर्स के लिए है। इन प्लान की कीमत 75 रुपये से शुरू हो कर 895 रुपये तक है। जहां 75 रुपये वाले प्लान में 23 दिनों की वैलिडिटी के साथ 0.1जीबी का डाटा दिया जा रहा है।

Back to top button