Begin typing your search above and press return to search.
Main Stories

Indigo flight: आसमान में फिर हंगामा! अब इंडिगो फ्लाइट में पैसेंजर्स ने क्रू-सहयात्रियों से की बदसलूकी, सामने आई चौंकाने वाली वजह

Sharda Kachhi
23 March 2023 4:30 AM GMT
Indigo flight:
x

Indigo flight:

Indigo flight:नई दिल्ली: विमान में आजकल आए दिन बदसलूकी और बत्तमीजी के मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला इंडिगो की दुबई से मुंबई आ रही एक फ्लाइट में सामने आया है, जहाँ नशे की हालत में दो यात्रियों ने केबिन क्रू और सहयात्रियों के साथ कथित तौर पर बदसलूकी की। Indigo flight:इस मामले के …

Indigo flight:
Indigo flight:

Indigo flight:नई दिल्ली: विमान में आजकल आए दिन बदसलूकी और बत्तमीजी के मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला इंडिगो की दुबई से मुंबई आ रही एक फ्लाइट में सामने आया है, जहाँ नशे की हालत में दो यात्रियों ने केबिन क्रू और सहयात्रियों के साथ कथित तौर पर बदसलूकी की।

Indigo flight:इस मामले के सामने आने के बाद मुंबई में दोनों यात्रियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने कहा कि इस मामले में विमानन कंपनी इंडिगो की तरफ से ही शिकायत की गई थी, जिसके बाद एफआईआर दर्ज कर दोनों यात्रियों को अरेस्ट किया गया। हालांकि, यहां उन्हें एक अदालत से मामले में जमानत मिल गई।

READ MORE: Coronavirus in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में फिर बढे मरीज, कोरोना के नए वेरिएंट H3N2 का बढ़ा खतरा, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

Indigo flight:पुलिस के मुताबिक, ‘‘दोनों आरोपी कोल्हापुर और पालघर के नालासोपारा के रहने वाले हैं। वे खाड़ी देश में एक साल काम करने के बाद लौट रहे थे।’’ अधिकारी ने बताया कि दोनों आरोपी देश लौटने की खुशी में शराब पी रहे थे। उनके नाम दत्तात्रेय बपरदेकर और जॉन जॉर्ज डिसूजा हैं। एक पुलिस अफसर ने कहा, ‘‘जब अन्य यात्रियों ने उनके हंगामा करने पर आपत्ति जताई, तो उन्होंने उन्हें तथा बीच-बचाव करने वाले चालक दल के सदस्यों से अपशब्द कहे।’’

Indigo flight:सहार थाने के अधिकारी ने बताया कि दोनों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 336 (अन्य लोगों के जीवन व सुरक्षा को खतरे में डालना) और विमानन नियमों की प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Indigo flight:अधिकारियों ने बताया कि यह विमान में किसी यात्री के अनुचित व्यवहार करने की इस साल सातवीं घटना है। इससे पहले, 11 मार्च को एक व्यक्ति को लंदन से मुंबई आ रहे विमान के शौचालय में धूम्रपान करने और उसके आपातकालीन निकास को खोलने का प्रयास करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

Next Story