Cricket : 18 करोड़ कमाने वाले क्रिकेटर की पत्नी ने पहनी मात्र 1100 रूपए की ड्रेस! अपनी ख़ूबसूरती से लूटी महफ़िल, देखें सादगी भरी तस्वीर…

Cricket

नई दिल्ली। Cricket : आईपीएल के 16वें सीजन में विजय शंकर (Vijay Shankar) गुजरात टाइटंस टीम में शामिल है। वह गुजरात टाइटंस टीम के अहम खिलाड़ियों में शामिल हैं. फ्रेंचाइंजी ने विजय शंकर को 1.40 करोड़ रुपये की राशि देकर खरीदा था. लेकिन इस बीच विजय शंकर की पत्नी वैशाली विश्वेश्वरन की सादगी फैंस के लिए चर्चा का विषय बनी हुई हैं. वैशाली विश्वेश्वरन की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है,जिसमें वह महंगे और ब्रांडेड कपडों की जगह 1100 रुपये की ड्रेस पहनी हुई नजर आ रही हैं.

Read More : Vijay Mallya Case : सुप्रीम कोर्ट से विजय माल्या को मिला झटका, याचिका की ख़ारिज, जब्त होगी संपत्तियां

वैशाली विश्वेश्वरन की इस ड्रेस में काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं. फैंस वैशाली विश्वेश्वरन की इस फोटो काफी पसंद कर रहे हैं, जिसका सबसे बड़ा कारण भारतीय ऑलराउंडर विजय शंकर की नेटवर्थ 18 करोड़ रुपये के करीब है.

vijay shakar

विजय शंकर (Vijay Shankar) आईपीएल से भी करोड़ो रुपये की कमाई करते हैं, इसके बावजूद उनकी पत्नी कपड़ो पर बेवजह पैसे खर्च नहीं किए हैं. साल 2021 में विजय शंकर अपनी पत्नी वैशाली विश्वेश्वरन के साथ समंदर किनारे की एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वह अपनी पत्नी वैशाली विश्वेश्वरन का हाथ पकड़कर बीच पर टहलते हुए नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर में विजय ने शॉर्ट्स के साथ शर्ट पहनी हुई है, जबकि उनकी पत्नी ने प्रिंटेड ड्रेस पहनी हुई है

वैशाली विश्वेश्वरन की प्रिंटेड ड्रेस की कीमत एक ऑनलाइन फैशन स्टोर पर 1100 रुपये के करीब है. इस ड्रेस में वैशाली विश्वेश्वरन उनका लुक काफी सिम्पल हैं, मगर उनकी खूबसूरती ने फैंस को दीवाना बना दिया. वैशाली अक्‍सर इतने ही साधारण लुक में नजर आती हैं.

https://www.youtube.com/watch?v=LrEIiOXCYps&t=1s

 

Back to top button