Best Smartphone 2023 : जबरदस्त प्रोसेसर और धांसू कैमरे के साथ लॉन्च हुआ ये 5G स्मार्टफोन, हैंग होने की समस्या से मिलेगा छूटकारा, जाने कीमत
नई दिल्ली। Best Smartphone 2023 : स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी ने अपने नए स्मार्टफोन Realme 10T 5G बुधवार को लॉन्च किया गया. ये कंपनी का एक अफोर्डेबल स्मार्टफोन है. इस फोन में MediaTek Dimensity 810 5G प्रोसेसर और 50MP प्राइमरी कैमरा दिया गया है. Realme 10T 5G को Realme 9i 5G का रिब्रांडेड वर्जन कहा जा रहा है, जिसे भारत में पिछले साल अगस्त में लॉन्च किया गया था.
Realme 10T 5G की कीमत 4GB + 128GB वेरिएंट के लिए THB 6,999 (लगभग 16,700 रुपये) और 8GB + 256GB वेरिएंट के लिए THB 8,999 (लगभग 21,000 रुपये) रखी गई है. इस नए स्मार्टफोन को डैश ब्लू और इलेक्ट्रिक ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. इसे Shopee और Lazada जैसी साइइट्स से खरीदा जा सकता है. फिलहाल दूसरे बाजारों के लिए इसकी कीमत और उपलब्धता के बारे में जानाकारी नहीं दी गई है.
फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 50MP प्राइमरी कैमरा, 2MP पोर्ट्रेट कैमरा और 4cm मैक्रो सेंसर दिया गया है. सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 8MP कैमरा मौजूद है. फोन में 18W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है.
कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 5G, Wi-Fi, Bluetooth 5.2, USB type-C port, OTG, Beidou, Glonass, और GPS/ A-GPS का सपोर्ट दिया गया है. फिंगरप्रिंट सेंसर यहां साइड माउंटेड है.
