Begin typing your search above and press return to search.
Entertainment News

ODI World Cup 2023 : वनडे वर्ल्ड कप के तारीखों का हुआ ऐलान! 5 अक्टूबर से शुरू होगा टूर्नामेंट? इस दिन खेला जाएग फाइनल मुकाबला, जानें डिटेल...

naveen sahu
22 March 2023 1:45 PM GMT
ODI World Cup 2023
x

नई दिल्ली। ODI World Cup 2023 : क्रिकेटजगत वनडे वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुटा हुआ हैं। इस साल खेले जाने वाले वनडे विश्वकप की मेजबानी भारत को मिली है. वहीं, 2023 में होने वाले वर्ल्ड कप को लेकर कुछ बड़ी अपडेट सामने आई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर …

ODI World Cup 2023

नई दिल्ली। ODI World Cup 2023 : क्रिकेटजगत वनडे वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुटा हुआ हैं। इस साल खेले जाने वाले वनडे विश्वकप की मेजबानी भारत को मिली है. वहीं, 2023 में होने वाले वर्ल्ड कप को लेकर कुछ बड़ी अपडेट सामने आई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी. वहीं फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा.

ईसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल 2023 इंडिया में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी. वहीं, फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. विश्वकप के लिए BCCI की ओर से कुल 12 वेन्यू तय किए गए हैं. इसमें अहमदाबाद के अलावा, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, धर्मशाला, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ, इंदौर, राजकोट और मुंबई शामिल हैं.

वही इसके आलावा BCCI’ ने वॉर्मअप मैचों के लिए 2-3 एक्स्ट्रा वेन्यू भी तय कर सकता है. रिपोर्ट में आगे कहा गया कि टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली 10 टीमों के बीच कुल 48 मैच खेले जाएंगे. यह मैच 46 दिन तक चलेगी.

Next Story