एक नहीं, दो नहीं, लगातार तीसरी बार गोल्डन डक का शिकार हुए SKY, कभी ना भूल पाने वाला रिकॉर्ड बना गए Suryakumar, सोशल मीडिया पर होने लगी मिम्स की बौछार…

Suryakumar

टी20 क्रिकेट के नंबर-1 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के नाम शर्मनाक रिकाॅर्ड दर्ज हो चुका है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के आखिरी मैच में सूर्यकुमार एक बार फिर गोल्डन डक का शिकार हो गए हैं। यानी कि वह पहली ही गेंद पर आउट होकर पवेलियन लाैट गए हैं। 29वें ओवर की पहली गेंद पर विराट कोहली (54) को स्पिनर एश्टन एगर ने शिकार बनाया। फिर जैसे ही मैदान पर सूर्यकुमार आए तो पहली गेंद का सामना करते ही बोल्ड हो गए।

सूर्यकुमार की आखिरी 11 वनडे पारियां-

9 रन बनाम विंडीज
8 रन बनाम विंडीज
4 रन बनाम न्यूजीलैंड
34* बनाम न्यूजीलैंड
6 रन बनाम न्यूजीलैंड
4 रन बनाम श्रीलंका
31 रन बनाम न्यूजीलैंड
14 रन बनाम न्यूजीलैंड
0 रन बनाम आस्ट्रेलिया
0 रन बनाम आस्ट्रेलिया
0 रन बनाम आस्ट्रेलिया

सोशल मीडिया पर मिम्स की बौछार-

Back to top button