Begin typing your search above and press return to search.
Chhattisgarh

CM भूपेश बघेल ने चेट्रीचण्ड्र की दी बधाई, छुट्टी के ऐलान से दुगुनी हुई पर्व की ख़ुशी...

naveen sahu
22 March 2023 2:21 PM GMT
CM Bhupesh Baghel
x

रायपुर। CM भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों विशेषकर सिंधी समुदाय को चेट्रीचण्ड्र (चैतीचांद) की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं हैं। उन्होंने इस अवसर पर सभी नागरिकों के लिए सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि चेट्रीचण्ड्र (चैतीचांद) सिंधी समुदाय का प्रमुख पर्व है। इस दिन सिंधी समुदाय के ईष्ट देव झूलेलाल …

CM Bhupesh Baghel

रायपुर। CM भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों विशेषकर सिंधी समुदाय को चेट्रीचण्ड्र (चैतीचांद) की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं हैं। उन्होंने इस अवसर पर सभी नागरिकों के लिए सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि चेट्रीचण्ड्र (चैतीचांद) सिंधी समुदाय का प्रमुख पर्व है। इस दिन सिंधी समुदाय के ईष्ट देव झूलेलाल जी की जयंती मनाई जाती है।

Read More : CG Vidhansabha : विधानसभा में सर्वसम्मति से पारित हुआ छत्तीसगढ़ मीडियाकर्मी सुरक्षा विधेयक 2023, CM भूपेश बघेल बोले - स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा आज का दिन…

सिंधी समुदाय के लोग इस दिन को नववर्ष के रूप में भी मनाते हैं। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने सिंधी समुदाय की आस्था और परम्पराओं का सम्मान करते हुए इस वर्ष से चेट्रीचण्ड्र (चैतीचांद) महोत्सव पर राज्य के नगर निगम व नगर पालिका क्षेत्रों में अवकाश की घोषणा की है।

Next Story