Begin typing your search above and press return to search.
Chhattisgarh

CG :  हर्षो उल्लास के साथ सिंधी समाज ने मनाया भगवान झूलेलाल का जन्मोत्सव, फायरब्रिगेड कर्मियों और सफाई कर्मचारियों का भी हुआ सम्मान 

viplav
22 March 2023 4:47 PM GMT
CG
x

तिल्दा नेवरा। CG : सिंधी समुदाय ने भगवान झूलेलाल का जन्मोत्सव बुधवार को पूरे हर्षो उल्लास पूर्वक मनाया गया । इस मौके पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई। सभी समुदाय के लोगों ने जगह-जगह यात्रा का भव्य स्वागत कर धार्मिक एकता का संदेश दिया। इसी कड़ी में विकास मित्र मंडल तिल्दा एवं छत्तीसगढ़ सिंधी …

तिल्दा नेवरा। CG : सिंधी समुदाय ने भगवान झूलेलाल का जन्मोत्सव बुधवार को पूरे हर्षो उल्लास पूर्वक मनाया गया । इस मौके पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई। सभी समुदाय के लोगों ने जगह-जगह यात्रा का भव्य स्वागत कर धार्मिक एकता का संदेश दिया। इसी कड़ी में विकास मित्र मंडल तिल्दा एवं छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत महिला विंग द्वारा शहर को एवं समाज को एक नई सोच और पहल से जोड़ने का प्रयास चेटीचंड महोत्सव के पावन अवसर पर किया गया।

जिसमें अमर शहीद हेमू कलानी चौक से श्री झूलेलाल मंदिर तक व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसके तहत सिंधी समाज की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।

इसके तहत पुरे शहर की सड़क पर झाड़ू लगाना नालियों में ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव एवं फायर ब्रिगेड द्वारा पूरी सड़क को पानी से साफ किया गया। वही झूलेलाल मंदिर पहुंचने पर मंदिर के आंगन एवं गार्डन को भी साफ किया गया। मंदिर में जलपान के पश्चात सभी सहयोगी संस्थाओं का शाल श्रीफल एवं बुके देकर सम्मानित किया गया।

हेमू कॉलोनी चौक से स्वच्छता टीम को सिंधी समाज के अध्यक्ष भाऊ शमन लाल खूबचंदानी, सिंधी अकादमी के अध्यक्ष राम गिडलानी एवं धनराज खत्री एवं समाज के अन्य वरिष्ठ द्वारा शहीद हेमू कॉलोनी की मूर्ति पर माल्यार्पण के पश्चात स्वच्छता अभियान की विधिवत शुरुआत की गई कार्यक्रम के अंत में नगरपालिका उपाध्यक्ष विकास सुखवानी द्वारा अपने उद्बोधन में समाज को एकजुट

रहने ऊंच-नीच से बचने एकता एवं भाईचारे के साथ शहर को साफ सुथरा रखने का संकल्प दिलवाया उक्त कार्यक्रम में निरंकारी मंडल सत्कार सिंधु महिला मंडल सिंधी पंचायत महिला विंग सिंधु, एकता समिति 9 स्टार ग्रुप श्री जय झूलेलाल सेवा समिति भारतीय सिंधु सभा तिल्दा इकाई महिला विंग द्वारा विशेष सहयोग प्रदान किया गया। विकास सुखवानी ने सभी सामाजिक संस्थाओं का तहे दिल से

आभार प्रकट किया। इसके अलावा इस कार्यक्रम में सहयोगी राधास्वामी ग्रुप नरेश मित्र मंडल अमृतवेला परिवार एवं फायर ब्रिगेड के कर्मियों, नगरपालिका के सफाई कर्मचारियों का भी सम्मान किया गया।

Tagscg
viplav

viplav

    Next Story